सेप्टिक टैंक में मिली बच्चे की लाश:किशनगंज में एक दिन पहले से था लापता, बाढ़ के पानी में डूबने की आशंका

सेप्टिक टैंक में मिली बच्चे की लाश:किशनगंज में एक दिन पहले से था लापता, बाढ़ के पानी में डूबने की आशंका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

किशनगंज के दिघलबैंक सिंघीमारी पंचायत के लोहाकाची गांव में एक मासूम बच्चे के डूबने की सूचना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। पुलिस और SDRF की टीम ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर देर शाम तक बच्चे की तलाश की, लेकिन दुखद रूप से बच्चे का शव रविवार देर शाम पास ही बन रहे नए मकान के सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ है,मृतक की पहचान नूर मोहम्मद के 11 वर्षीय बेटे वाहिद आलम के रूप में हुई है। मृतक वाहिद आलम शनिवार की शाम से लापता था।

परिजनों ने बाढ़ के पानी और नदी में डूबने की आशंका जताते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी। रविवार की शाम तक बच्चे की छानबीन की गई। देर शाम होते-होते सर्च अभियान को देखने के लिए जुटे ग्रामीणों की नजर अचानक सेफ्टी टैंक पर पड़ी, जहां बच्चे का शव दिखते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर मौजूद कोढोबाड़ी पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।बच्चे का शव सेफ्टी टैंक से मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

कुछ लोग सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ इसे अनहोनी घटना के रूप में देख रहे हैं। घटना ने गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वही यह घटना प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए एक चेतावनी है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाए।

यह भी पढ़े

चिटफंड कंपनी ने की महिलाओं से लाखों की ठगी:फतुहा स्टेशन रोड में बनाया था ऑफिस

मांझागढ़ थाना छेत्र से गायब 04 लड़कियों को 04 घंटे के अंदर किया गया सकुशल बरामद

बिहार के युवा विपरित परिस्थितियों में भी बढ़ रहे हैं आगे: आईजी जेपी सिंह

ब्राह्मण समाज के प्रखंड अध्यक्ष तथा सरपंच. पंडित अजय त्रिपाठी पर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बचे

अपने पितरों को मोक्ष प्रदान करने सात समंदर पार से गयाजी धाम पहुंचे विदेशी तीर्थयात्री, गयाजी में करेंगे पिंडदान का कर्मकांड।

गया स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने एक युवक के बैग से भारी मात्रा नगदी किया बरामद। जांच में जुटी पुलिस

मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी बने सांसद प्रतिनिधि, नेताओं ने दी बधाई 

सुप्रसिद्ध कैलगढ़ महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!