जलालपुर के गम्हरिया गांव में सीआरपीएफ जवान मोहम्मद रब्बूद्दीन का शव पहुंचा
सीआरपीएफ जवान मोहम्मद रब्बूद्दीन की अचानक तबीयत बिगड़ा इलाज के दौरान मुंबई अस्पताल में ली अंतिम सांस
मृतक पत्नी सहित तीन पुत्री एवं दो पुत्रों के अलावा अवकाश प्राप्त शिक्षक पिता को छोड़ बसे
मृतक के बड़ी पुत्री शबनम आरा उच्च विद्यालय कोहड़ा में हैं शिक्षिका
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी पूर्व शिक्षक गुलाम रसूल मियां का एकलौता पुत्र मोहम्मद रब्बुद्दीन सीआरपीएफ में मुंबई ड्यूटी में तैनात थे । ड्यूटी के दौरान इनकी तबीयत बिगड़ गई। इनके हालत को देखकर सीआरपीएफ के देखरेख में मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
विभागीय मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली की घर में कोहरा मच गया। परिजन पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे। कि बुधवार की रात्रि में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा तिरंगा युक्त साबुत में शव को लेकर उनके घर पहुंचे । बताते चले की मोहम्मद रब्बूद्दीन भूत ही मिलन सार व्यतित्व के धनी थे। ग्रामीणों के मुताबिक उनके साथ आज तक किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था। जब भी छुट्टी आते थे तो अपने काम में एवं अपने परिवार में लीन रहते थे।
तीन पुत्री एवं दो पुत्रों में बड़ी पुत्री उच्च विद्यालय कोहड़ा में शिक्षक है
मृतक रब्बूद्दीन की तीन पुत्री शबनम आरा, गुलशन आरा, सफ़रीना आरा एवं दो पुत्र मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद हकीम जिसमे बड़ी पुत्री उच्च विद्यालय कोहड़ा में शिक्षिका हैं मृतक रब्बूद्दीन परिवार के एकलौता पुत्र थे जिन्होंने लंबे समय से सीआरपीएफ में अपनी ड्यूटी करते आ रहे थे अचानक से उनके स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी हुई।
जिनको मुंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दम तोड़ दिए इन्होंने अपने पीछे दो पुत्र मोहम्मद सद्दाम एवं हकीम को के अलावा दो पुत्री शबनम आर गुलशन आरा सफरिना आलम को छोड़ गए वही इनके अंतिम संस्कार गम्हरिया कब लग रहा में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार पांडेय, सरपंच शत्रुध्न प्रसाद पूर्व मुखिया सह राजद अध्यक्ष श्रीराम राय शिक्षक मोहम्मद इमरान जुम्मा सहित सैकड़ो के तादाद में ग्रामीण एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बांका में अपराधियों ने दारोगा जी को बंधक बना कर दिया बड़ा कांड, खुलासे के बाद हड़कंप
बिहार: वैशाली में बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली, हालत नाजुक; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
तरैया पुलिस ने गृहभेदन के 03 कांडो का सफल उदभेदन कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
भारत में 36 वर्ष बाद सलमान रुश्दी की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ बिकेगी
समय चाहे कितना भी विपरीत हो, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई
ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक