सारण पहुंचा शहीद जवान का शव:भारत-चीन सीमा पर 400 फीट गहरे खाई में गिरा था वाहन
सैन्य सम्मान के साथ जवान का हुआ अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया‚ सारण (बिहार)
सारण के बनियापुर प्रखंड के सहाजितपुर मौजेगांव में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं दर्शन के लिए उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई। जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र पांडे का 32 वर्षीय पुत्र शशिकांत पांडे उतराखंड के भारत-चीन सीमा पर बतौर चालक नायक के पद पर कार्यरत थे, जिनकी गाड़ी ड्यूटी के दौरान भारत चीन-सीमा के नजदीक 400 फीट नीचे गढ्ढे में जा गिरा, जिसमें जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
400 फीट गहरे खाई में गिरी वाहन
घटना के बाद इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो गांव में कोहराम मच गया। तथा जवान के पार्थिव शरीर को देखने के लिए कई गांव के लोग मृतक के पैतृक गांव पहुंच गए। जवान के पार्थिव शरीर के साथ सारण डीएम राजेश मीना तथा एसपी डाॅ. कुमार मंगला, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,सीओ स्वामीनाथ राम,सहाजितपुर थानाध्यक्ष सुरज कुमार भाजपा नेता
अजित सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच जवान के पार्थिव शरीर को सलामी के साथ अंतिम विदाई दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाभीढांग से गुंजी की ओर आ रहा सेना का वाहन कालापानी और नाभीढांग के बीच अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट गहरे खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में 119 इंफेंट्री ब्रिगेड सिग्नल यूनिट में तैनात वाहन चालक नायक शशिकांत पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।
माता पिता का था इकलौता पुत्र
शशिकांत पांडे अपने माता पिता का इकलौता कमाऊ सदस्य था।उनकी शादी 2019 में चांदनी देवी के साथ हुआ था।उनकी पत्नी बिहार पुलिस पटना में कार्यरत है। छठ पूजा में आए थे घर शहीद जवान छठ पूजा में घर आए थे तथा फिर मई में आने का उनका टिकट हो गया था।जवान के परिजनों ने बताया कि मई में घर पर अष्टयाम था, जिसमे शामिल होने उन्हें आना था। मृतक जवान को एक दो साल का लड़का है।
यह भी पढ़े
अमान चैलेंजर्स ने अन्ना एकेडमी को 155 रनों किया पराजित
एसडीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया
3 साल पहले सर्पदंश से मृत लड़का तीस माह बाद जिंदा घर आया
सांसद के अनुशंसा पर कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति को मिला अस्सी हजार का सहयोग