रेलवे ट्रैक पर मिला हाथ कटा अज्ञात युवक का शव.
सड़क पर ट्रक चालक से हथियार के बल पर 75 हजार रुपये की लूट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के भागलपुर-मंदार हिल रेलखंड पर रजौन थाना क्षेत्र के पतसौरी गेट के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का दोनों हाथ कटा हुआ शव बरामद हुआ है. जिसके बाद रेलवे पुलिस की मौजूदगी में रजौन पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है.
आधा घंटा तक रुकी ट्रेन
घटना के संदर्भ में धौनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि शव की वजह से भागलपुर से दुमका की ओर जा रही 3442 डाउन पैसेंजर ट्रेन को टेकानी रेलवे स्टेशन पर करीब आधा घंटा तक रोक कर रखा गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की मृतक की कहीं दूसरी जगह हत्या कर लाश को रेलवे पटरी पर रख दिया गया है.
पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा गया बाहर
शव बरामद होने के बाद स्टेशन प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना रजौन पुलिस को दी गई जिसके बाद रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु बाहर भेज दिया गया है.
घटना के कारणों का पता नहीं
इधर कुछ लोगों ने लाश देखकर इसकी पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के बनिया चक निवासी जयराम सिंह का पुत्र राजेश कुमार के रूप में की है. हालांकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक की हत्या की गई है या फिर किसी और कारण से उसकी मौत हुई है. यह बातें अब भी पहेली बनी हुई है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी अभी तक पूरी तरह पुष्टि नहीं कर पा रहा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लाश की पहचान की जा रही है घटना स्थल एवं लाश को देखने से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.
सड़क पर ट्रक चालक से हथियार के बल पर 75 हजार रुपये की लूट
नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 84 स्थित प्रतापसागर गांव के समीप मंगलवार की शाम चार नामजद लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर चालक के साथ मारपीट की और 75 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. ट्रक चालक के द्वारा नया भोजपुर ओपी थाने में चार नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. हालांकि पुलिस इस घटना को लेकर कई बिंदुओं पर सघन जांच पड़ताल कर रही है.
ट्रक रुकबा कर पहले शीशा तोड़ा
ट्रक चालक स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशलपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम अपनी गाड़ी लेकर जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे तभी प्रतापसागर से पहले मंदिर के पास गोलू यादव, चुन्नू यादव और चंदन यादव तीनों प्रतापसागर और सिद्धिपुर का रहने वाला राजेश यादव गाड़ी खड़ी करवाकर पहले सामने वाला शीशा तोड़ दिया.
75 हजार रुपये लेकर फरार
उसके बाद जबरन गेट खुलवाया और कनपटी पर पिस्टल सटाकर गाड़ी का क़िस्त जमा करने के लिए रखे गये 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. इस मामले में ट्रक चालक ने नया भोजपुर ओपी में चार नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बीच सड़क पर गाड़ी रुकवा कर नामजद लोगों के द्वारा रुपये लूट का आरोप संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
- यह भी पढ़े….
- कई संगीत सुनने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं?
- शिक्षण संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन
- विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग
- जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश
- क्या शांति एवं स्वास्थ्य के लिये योग की एकमात्र रास्ता है?