एक माह बाद सऊदी अरब से आया युवक का शव,मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिलसंडी-512 में शनिवार की सुबह सऊदी अरब के जादा से जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा लोगों के रोने-चीखने से माहौल गमगीन हो गया। रो-रोकर सबसे बुरा हाल युवक की मां आसमां खातून व पत्नी शाहीन परवीन का है।
बता दें कि तिलसंडी -512 के स्व नइमुद्दीन अंसारी के पुत्र नूर मोहम्मद अंसारी 30 वर्ष का शव एक माह बाद सऊदी अरब से उसके घर पहुंचा।नूर मोहम्मद का शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी।
गौरतलब हो कि स्व नइमुद्दीन अंसारी के पुत्र नूर मोहम्मद का ठीक माह पूर्व सऊदी अरब के जादा में कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी। तभी उसके परिजन व रिश्तेदार भारतीय दूतावास से सीधे संपर्क में थे। जैसे ही नूर मोहम्मद के शव के लखनऊ एयरपोर्ट आने की सूचना परिजनों को मिली। मृतक की मां आसमां खातून व बीवी शाहीन परवीन बेसुध हो गयीं।
बताया जाता है कि तीन जनवरी को सऊदी अरब के जादा शहर के अमलुज स्थित कंपनी फर्स्ट फिक्स्ड में गया था,जहां वह वेल्डर का काम करता था। उसके सऊदी जाने के 10 दिनों बाद ही उसके पिता नइमुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी थी। नूर मोहम्मद को 18 माह का एक बच्चा व तीन साल की एक बच्ची है।
मौके पर पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता नूरशीद अहमद,इम्तियाज अंसारी, आमिर आजम,मासूम रजा आदि ने शोकसंतप्त परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया। वहीं गांव के कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.जनाजे की नमाज में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
एक माह बाद सऊदी अरब से आया युवक का शव,मचा कोहराम
मिथक को तोड़कर इतिहास रचने का मौका प्रतीक्षा के गर्भ में है।
जानेमाने वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से टिकट दिया है.
क्या 15 करोड़ भारतीयों को मानसिक स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है?