पंचदेवरी में छात्र की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव श्रीनारद मीडिया पंचदेवरी गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के एक छात्र की हत्या कर अपराधियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया।मृत छात्र पंचदेवरी प्रखंड के कोईसा खुर्द गांव निवासी ओम प्रकाश गिरी का 12 वर्षीय बड़ा बेटा दीपक गिरी था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपक रविवार को अपने चाचा के साथ पंचदेवरी गया था। वापस लौटने क्रम में कोईसा बीआरसी के समीप रुक कर उसके चाचा किसी से बात करने लगे।इसी बीच दीपक बाइक से उतर कर कोइसा चौराहा जाने की बात कह कर पैदल ही चला गया। शाम तक जब वह घर नही पहुचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने रात में ही दूरभाष पर थाने को दीपक के गुम होने की सूचना दी।और पूरी राज खोजबीन करते रहे।सोमवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा दीपक का शव बीआरसी भवन के पास सड़क किनारे देखा गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने उक्त गांव के ही ग्रामीण पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण पुलिस से घटना की जानकारी मिलते ही कटेया थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन ,एस आई जंगू राम , बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव,पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गए।इधर परिजन एवं आक्रोशित ग्रमीणों ने मिश्रौली-पंचदेवरी मुख्य सड़क को बीआरसी के समीप जाम कर हंगामा करने लगे। उग्र ग्रामीण डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने एवं हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।उग्र उग्र ग्रामीणों को शांत कराते हुए थानाध्यक्ष ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। घटनास्थल पर पहुंचे कांग डाग स्क्वायड टीम के समरेश कुमार रवि व विजय कुमार थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र बपुलिस बल के साथ मामले की जांच करने लगे। तहकीकात के बाद पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पूछ ताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इधर घटना के बाद मृत छात्र की मां सीमा देवी, पिता ओम प्रकाश गिरी,चाचा विवेक गिरी ,भाई दिव्यांशु गिरी, दादा अमर गिरी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।