शराब बेचने का विरोध करने पर खेत जुताई कर रहे किसान पर जानलेवा हमला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले में शराब बेचने का विरोध करने पर शराब कारोबारियों ने असलहे से लैश होकर खेत की जुताई कर रहे किसान पर जानलेवा हमला कर दिये। घटना गुठनी थाना क्षेत्र का विशवार गांव का बताया जाता है।
इस संबंध में घायल किसान बाल्मिकी कुमार मिश्रा, पिता प्रसिद्ध नारायण मिश्रा ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि शनिवार को अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था तभी पड़ोसी गांव मलचौर के प्रवीण कुमार यादव पिता जगदीश यादव, अरविंद यादव, पिता जगदीश यादव, हरि चौधरी पिता भृगुनााि यादव, निकेत चौधरी पिता मधुबन यादव लाठी ठंडा, हरवे हथियार लहराते हुए आये और ट्रैक्टर रोकवाकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।
उन्होंने आवेदन में कहा कि प्रवीण यादव ने लाठी से मारते हुए कहा कि आगे से टेकनिया कुटी के टावर के पास शराब बेचने से रोकेगा तो जान से मार देंगे। इस दौरान हमलावरों ने गले का चैन और पाकेट से पांच रूपया छीन लिये। पीडि़त ने पुलिस से आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाया है।
यह भी पढ़े
क्या सरकार को क्रिप्टो लेनदेन को विनियमित करने के लिए लाना चाहिए कानून?
क्या चौथी पीढ़ी के युद्ध के लिए तैयार है भारत?
असामाजिक तत्वों ने शराब पीकर बोतले स्कूल में फेंकी