घर में सोए दंपति पर ज्वलनशील तरल पदार्थ से जानलेवा हमला
पटना पी एम सी एच दंपति गंभीर स्थिति में रेफर
घटना भगवानपुर हाट के मतनपुरा गांव की
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुर गांव में बदमाशों ने घर के एक कमरे में सोए एक दंपती सहित तीन लोगो के जान लेने के उद्देश्य से गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद एक नया तरीका अपनाते हुए जानलेवा
हमला कर दिया । जिसे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं साथ में सोई एक पांच वर्षीय बालिका मामूली रूप से प्रभावित हुई है । घटना में मतनपुरा निवासी अजय ठाकुर 55वर्ष एवं उनकी पत्नी उषा देवी 50 वर्ष बुरी तरह से जख्मी गए है ।वहीं साथ में सोई उनकी पांच वर्षीय पोती पायल कुमारी मामूली रूप से जख्मी हुई है ।
बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए लगभग एक बजे रात का समय चुना था । उस समय अजय ठाकुर अपनी पत्नी उषा देवी एवं पोती पायल कुमारी के साथ घर के बाहरी हिस्से में
बना कोठरी में सोया हुआ था । बदमाशो ने नक्सली हमले के तरीके को अपनाते हुए । यह हमला किया । कोठरी से लगभग 30 फिट दूर से बदमाशो ने विशेष किस्म का तार कोठरी के दरवाजे तक बिछा दिया । कोड ड्रिंक्स के बोतल में पेट्रोल भर तार के मुंह में लगा दिया तथा पूरे तार को भी पेट्रोल से भींगो दिया तथा कोठरी के अंदर तार डाल आग लगा गायब हो गए ।
आग की लपट पूरे कमरे में फैल गई । जिससे अजय ठाकुर एवं पत्नी उषा देवी तो पूरी तरह से झुलस गए । बदमाश घटना को अंजाम दे बाहर से कोठरी को बंद कर दिए थे । आग से झुलसते दंपती ने चिल्लाना शुरू किया तो परिवार के अन्य सदस्य दरवाजा खोल बाहर निकाले तथा आग पर काबू पाए । घायलावस्था में तीनो को सी एच सी लाया गया ।
जहां से सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया । स्थिति चिंताजनक होने के कारण पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है । घटना की सूचना मिलते मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय स्थल पर पहुंच ।पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार , पी एस आई चांदनी कुमारी , ए एस आई बीर बहादुर सिंह दलबल के साथ स्थल पर पहुंच । घटना की जानकारी ली तथा घटना में उपयोग किए गए सभी सामग्री को जप्त कर थाना लाए ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस घटना में उपयोग किए गए सभी सामग्री की जांच एफ एस एल जांच कराने के बाद स्पष्ट किया जा सकता है कि बदमाशो ने घटना को अंजाम देने में किस तरल पदार्थ सहित अन्य किसी सामग्री का उपयोग किया है ।
जख्मी अजय ठाकुर के बड़े भाई नंद किशोर ठाकुर ने बताया की डेढ़ वर्ष पूर्व भी कुछ लोगो ने उन्हें सोए हुए हालात से जगा कर दूर ले जाकर मारपीट कर घायल कर दिया था ।
घायल को तीन पुत्र नितेश ठाकुर , विक्की ठाकुर तथा दीपू ठाकुर है ।सभी प्रदेश में काम करते है । घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन चर्चा के अनुसार अजय ठाकुर का कई लोगो से मतभेद चल रहा था । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
यह भी पढ़े
जन्म मृत्यु निबंध प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
घर से गायब वृद्ध का शव एक माह बाद झाड़ी से हुई बरामद
BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत
तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक