रामगढ़ पंचायत के मुखिया पति सत्येंद्र भारती पर जानलेवा हमला

रामगढ़ पंचायत के मुखिया पति सत्येंद्र भारती पर जानलेवा हमला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय,सिसवन ,सीवान


सीवान के सिसवन में चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के मुखिया चंदा भारती के पति व सिसवन प्रखंड जदयू के अध्यक्ष सत्येंद्र भारती के ऊपर सोमवार की देर शाम लाठी डंडे और रॉड से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है.घटना मे जदयू नेता घायल हो गए जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया हैं.बताया गया की जदयू नेता अपने ही पंचायत के नगई गांव स्थित एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे.

घटना सोमवार की देर शाम 8:00 बजे की बताई गई है.पीड़ित सत्येंद्र भारती के तरफ से आरोप है कि सोमवार की देर शाम अपने ही पंचायत के नगईं गांव स्थित दिनेश भारती के घर एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे,तभी वहां मौजूद बांके बिहारी दुबे के परिवार के एक युवक ने उन्हें धक्का दिया जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए.पीड़ित जदयू नेता के तरफ से आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने हमला कर उनकी गाड़ी को लाठी, डंडा,रॉड से क्षतिग्रस्त कर दिया हैं.

घटना को देखकर उनके गाड़ी चालक सहित अन्य ने बीच-बचाव करते हुए हल्ला करने लगे.जिसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए. पीड़ित जदयू नेता ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया हैं. इधर घटना से गुस्साए जदयू नेता के समर्थकों ने मंगलवार की सुबह महेंदर स्थित बांके बिहारी दुबे के ईट भट्टा में घुसकर तोड़फोड़ किया.चिमनी भट्टा पर कार्यरत मजदूरों ने आरोप लगाया कि सतेंद्र भारती के समर्थकों द्वारा चिमनी भट्ठा के अंदर घुस कर मजदूरों के साथ मारपीट किया गया तथा तोड़फोड़ की गई.

आरोप लगाया की भट्टा के कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे सभी कागजात को फेंक दिया गया.तथा मजदूरों के वर्तन व कुर्सी सहित अन्य सामान की भी तोड़फोड़ की गई. इधर तोड़फोड़ की घटना को जदयू नेता ने खारिज किया है.कहा कि ईट भट्टा मालिक द्वारा केस बनाने के लिए खुद से तोड़फोड़ की गई है.

मामले में आठ लोग नामजद

घटना के बाद पीड़ित सत्येंद्र भारती ने चैनपुर ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले में आरोपित करते हुए नगईं गांव निवासी बांके बिहारी दुबे, श्याम बिहारी दुबे,नवनीत दुबे, प्रकाश दुबे मुरारी दुबे दीनबंधु सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है.ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि एक पक्ष के आवेदन के आधार पर आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!