किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर जानलेवा हमला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर जानलेवा हमला, गाड़ी रोक कर चाकू से किया प्रहार
यूपी के प्रयागराज में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याण नंद गिरि पर जानलेवा हमला किया गया।
दबंगों ने सेक्टर-16 में गुरुवार की रात को कार रुकवाकर हमला कर दिया।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि उर्फ छोटी मां पर गुरुवार रात में आधा दर्जन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने के दौरान उनकी चार शिष्याएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 16 में हुई बताई जा रही है। सभी घायलों को मेला के केंद्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बार बेली अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हमला करने के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हमले के पीछे वर्चस्व की लड़ाई मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कार से उतरते ही हमलावरों ने महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर चाकू से हमला बोल दिया। इसके साथ कार में सवार अन्य तीन शिष्यों पर हमला किया गया। आरोप लगाया गया कि मारपीट करने के बाद हमलावरों ने गहने भी लूट लिए हैं। घटना के बाद लोगों की मदद से सभी को महाकुंभ चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी व ट्रंप के बीच हुई सबसे बड़ी न्यूक्लियर डील
पीएम मोदी शक्तिशाली देश के साथ एक नया फॉर्मूला सेट किये
सिर्फ लूटते हैं फर्जी ट्रैवल एजेंट, एजेंसी और वेबसाइट : डा. सत्यवान सौरभ