बिहार के औरंगाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला

बिहार के औरंगाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लाइन होटल में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी टीम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में एकबार फिर से पुलिस पर हमला हुआ है. मोतिहारी और बांका के बाद अब औरंगाबाद पुलिस पर हमला किया गया. जिला के बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह के समीप एक लाइन होटल पर शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी. जिनपर शराब के धंधेबाजों और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. घटना 16 नवंबर की रात की बतायी जा रही है.

इस मामले में बारुण थाना में पदस्थापित एसआई सचिन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी,जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित बनाया गया है.आधा दर्जन से अधिक लोगों को बनाया गया आरोपित पुलिस ने इस मामले में हबसपुर गांव के हरिहर सिंह के पुत्र रौशन कुमार, हरिहर सिंह ,हरिनारायण सिंह, बरवाडीह गांव के दिनेश सिंह के पुत्र अजीत सिंह एवं विक्कु सिंह को आरोपित बनाया है. कुछ अज्ञात लोग भी आरोपित बनाए गए हैं.

इन सभी पर पुलिस के कार्य में बाधा डालने ,पकड़े गये व्यक्ति को छुड़ाने एवं जान मारने की नीयत से पुलिस बल पर हमला करने का आरोप लगाया गया है.शराब की सूचना मिलने पर लाइन होटल पहुंची थी पुलिस दर्ज प्राथमिकी में एसआई सचिन कुमार ने कहा कि एसआई दीपक कुमार राय, एएसआई धर्मेंद्र कुमार यादव , चौकीदार नन्दलाल कुमार , अरुणजय कुमार एवं सुधीर कुमार सिंह के साथ शराब निर्माण व बिक्री और अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के लिए निकले थे. मुंशी बिगहा के पास गश्ती जा रही थी. तभी गुप्त सूचना मिली की हबसपुर गांव के रौशन कुमार ने झारखंड से बरवाडीह स्थित अपने सिंह लाइन होटल पर शराब मंगवाया है तथा बिक्री कर रहा है.

सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष को देते हुए मुंशी बिगहा से बरवाडीह स्थित सिंह लाइन होटल पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर उसका पीछा किया गया. भागने के क्रम में व्यक्ति गिर गया, जिसे चौकीदार के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई. वह गिरकर जख्मी हो गया था.पुलिस पर हमला, गंभीर रुप से जख्मी हुए कई पुलिसकर्मी बताया गया कि रौशन को पकड़ते ही लगभग 10 की संख्या में लोग वहां आ गये और पकड़े गये व्यक्ति को छुड़ाने के लिए मारपीट करने लगे. जान मारने की नीयत से बड़ा पत्थर लेकर चौकीदार अरुणजय कुमार को सामने से एवं एसआई दीपक कुमार राय को पीछे से सिर पर मारा गया, जिससे दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

उक्त लोग रौशन कुमार को छुड़ाकर भगा ले गए. मारपीट के क्रम में चौकीदार अरुणजय कुमार का मोबाइल भी उक्त लोगों द्वारा छीन लिया गया . मारपीट करने वालो में से चार व्यक्ति की पहचान कर ली गयी. जिसमें अजीत सिंह , विक्कु सिंह , रौशन कुमार के पिता हरिहर सिंह एवं चाचा हरिनारायण सिंह हैं .

इसके बाद घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गयी.होटल से शराब बरामद वहीं जानकारी मिलने पर एसआई सुमन कुमारी दल बल के साथ लाइन होटल पहुंचीं और जख्मियों को उनके द्वारा अस्पताल भेजा गया. सिंह लाइन होटल की तलाशी ली गयी तो होटल से पांच प्लास्टिक के बोरे में शराब मिले. जिसमें झारखंड निर्मित 300 एमएल के 360 बोतल ,375 एमएल के 23 बोतल विस्की जब्त हुए हैं.

प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया है कि भागने के बाद रौशन अपने घर जाकर वहां से शराब हटा रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद हबसपुर स्थित उसके घर की तलाशी ली गयी तो घर के बाहर बने गौशाला से 54 पीस केन बीयर जब्त की गयी. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े

बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन

 पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर हुई गोलीबारी में बेटे की मौत

गया में घर में सोई हुई महिला के साथ दुष्कर्म, एक लाख कैश भी लूटकर ले गए अपराधी,

हथियार के साथ पोस्ट की फोटो तो चला गया जेल

भोजपुर में कट्टे-बंदूक के साथ दहशत फैला रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

अपराध की साजिश रच रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, बेतिया में 2 पिस्टल, एक कट्टा,11 कारतूस मिले; एक चोरी की बाइक भी जब्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!