छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला
मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सरण पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेश्वरी गांव का है जहां स्थित सुरेश मिश्रा के बगीचे के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक उजला रंग के स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप लाकर स्थानीय कारोबारी के बीच बेचने के लिए लाया गया था
जिस दौरान
जलालपुर पुलिस टीम जैसे ही बगीचे के नजदीक पहुंची तभी पुलिस वाहन की लाइट देखकर करीब 10 की संख्या में लोग इधर-उधर भागने लगे नजदीक स्थान पर पहुंचने पर उजले रंग के स्कॉर्पियो में बैठे एक व्यक्ति ने रिवाल्वर से एक गोली फायर किया आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी एक गोली फायर किया तभी गाड़ी से उतरकर 3 से 4 व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भागने लगे जिसे
पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु अंधेरा का लाभ उठाकर सभी भागने में सफल रहे तभी स्कार्पियो के पास एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति द्वारा कार्टून लेकर भागने का प्रयास किया गया मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया गया स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से 17 लीटर शराब तथा स्कॉर्पियो से 155 लीटर शराब के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया
गिरफ्तार व्यक्ति गौतम कुमार प्रसाद पिता राम इकबाल शाह चाइपाली गांव का बताया गया इसी क्रम में घटनास्थल का निरीक्षण करने सारण पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार पहुंचे मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है एवं संबंधित पदाधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
दिघवारा वायरल वीडियो के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें दिघवारा पुलिस टीम पर मार-पीट का आरोप लगाया जा रहा है। विदित हो की होली के दिन दिनांक-15.03.25 को कुछ व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर राहगीरों को परेशान किया जा रहा था एवं वाहनो को क्षतिग्रस्त किया जा रहा था।
दिघवारा पुलिस टीम द्वारा पहुँच कर खदेड़ा गया एवं शराब के नशे में धुत 01 व्यक्ति CRPF जवान राधा कृष्णा, पिता स्व० जगलाल महतो, सा०- मीरपुर भुआल, थाना- दिधवारा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। इसको छुड़ाने को लेकर करीब 50 की संख्या में महिला-पुरुष उपद्रवियों द्वारा थाना पर आकर गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए पत्थरबाजी करने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ लाठीचार्ज किया गया।
यह वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद है। इस दौरान तत्काल 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण के संबंध मे दिघवारा थाना कांड सं0-79/25 अंकित करते हुए छापामारी कर पुनः 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में अब तक कुल 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। वायरल वीडियो के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के द्वारा गहन जाँच की जा रही हैं। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर शीघ्र ही साक्ष्यानुसार कार्रवाई की जायेगी।
सोशल मीडिया के माध्यम से गलत और भ्रामक सूचना फैलाने वालों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही हैं। कृपया सूचना दें सहयोग करें ।
यह भी पढ़े
यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित
मारपीट की घटना में हथियार लहराने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद
सारण की खबरें : गरखा डकैती कांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
दुनियाभर में बढ़ रहा सनातन का सम्मान, महायज्ञ में पहुंचे विदेशी यजमान
हॉं, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं कार्यक्रम आयोजित
सर मेरी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे मांगती है-पति
बगौरा के मठिया मंदिर में 22 मार्च से शुरू होगी अष्टयाम।