बकाया बिजली का पैसा वसूलने गये एसडीओ पर जानलेवा हमला

बकाया बिजली का पैसा वसूलने गये एसडीओ पर जानलेवा हमला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान के महाराजगंज से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां बिजली बिल का बकाया पैसा वसूल करने जाना एसडीओ को काफी महंगा पड़ गया। जैसे ही बिजली विभाग के एसडीओ बिजली बिल वसूलने गांव में पहुंचे, तभी मुखिया और उनके समर्थकों ने एसडीओ पर हमला बोल दिया। मुखिया और उसके समर्थकों ने एसडीओ की सरकार गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। किसी तरह से एसडीओ मुश्किल से जान बचा कर वहां से भागे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के दरौंदा प्रखंड स्थित चकरी गांव की है।

बताया जा रहा है कि एसडीओ शकील अहमद बकाया बिजली बिल को वसूलने के लिए चकरी गांव पहुंचे थे। तभी पांडेयपुर पंचायत के मुखिया निरंजन सिंह और उनके परिवार के लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एसडीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। मुखिया और उनके समर्थकों ने एसडीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। एसडीओ की गाड़ी कुछ ही देर में धू-धूकर जल गई। घायल एसडीओ शकील अहमद को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया है।

बता दें कि, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखिया और उसके समर्थकों को समझा कर शांत किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घायल एसडीओ शकील अहमद ने बताया कि कि सूचना मिली थी कि दरौंदा प्रखंड के चकरी गांव के मुखिया एक निजी स्कूल में चोरी की बिजली जला रहे हैं। जब इस मामले की जांच करने स्कूल गए तो मुखिया और उनके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया और गाड़ी को आग लगा दी। किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकला।

 

यह भी पढ़े

डीजे की तेज आवाज से दुल्हा को हो गया हर्ट अटैक

क्या सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर करने के उपाय है?

डेंगू के लिए भारत की पहली DNA वैक्सीन!

पीएम मोदी हैं हमारे कप्तान-जयशंकर

QUAD: क्या है क्वाड, भारत को इससे क्या फायदा है?

सिसवन की खबरें :  श्रीरामनवमी महोत्‍सव को लेकर हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!