हत्या का बदला लेने के लिए आरोपित के भाई पर जानलेवा हमला.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रोहिणी इलाके में मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने माॅल में काम करने वाले कर्मचारी को गोली मार घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज कर तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि हत्या का बदला लेने के लिए कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय गौरव प्रशांत विहार स्थित एंबियंस माल के बिग बाजार में नौकरी करते हैं। वह बुध विहार में रहते हैं।
वारदात के कुछ घंटों के अंदर तीन हमलावर गिरफ्तार
बताया जाता है कि वह सुबह छह बजे माल के गेट के निकट खड़े थे। तभी वहां बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिनमें दो गोलियां गौरव को लग गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद तीनों हमलावर मौके से भाग गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में हुआ खुलासा
रोहिणी के डीसीपी प्रणव तयाल के अनुसार जांच में पता चला कि गौरव का भाई चेतन मार्च में बुध विहार में शिवम ठाकुर उर्फ मुखिया नाम के युवक की हत्या में आरोपित है। वह फिलहाल जेल में बंद है। गौरव पर हमला का कारण मुखिया की हत्या का बदला लेना है, जिसमें मुखिया के दोस्त शामिल हैं। ऐसे में एसीपी ब्रह्मजीत सिंह की देखरेख में रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, एसआइ सुदीप फोगाट की टीम ने कुछ ही घंटों के अंदर तीन आरोपित सूरज तिवारी, पारस झा व राहुल ठाकुर को रिठाला इलाके से दबोच लिया। पूछताछ में बताया कि उन्होंने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल व खून से सने कपड़े रिठाला के गंदा नाला में फेंक दिया है। पुलिस उन्हें बरामद करने का प्रयास कर रही है।
- यह भी पढ़े…….
- राजकिशोर बने जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
- देशभर में डेयरी फार्म और गोशालाओं के लिए अब पंजीकरण कराना हुआ अनिवार्य.
- बकरीद को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक
- क्या है पेगासस का जासूसी जाल, इस तरह लगाता है सेंध?