डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई पीडीएस डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी मनोज कुमार दास और हत्या करने वाले चंदन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। क्या था मामला? बीते 5 जनवरी को सिकंदरा के खरडीह गांव में पीडीएस डीलर शिवनंदन महतो की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और 23 दिनों के अथक प्रयास के बाद हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कैसे किया खुलासा? पुलिस ने खरडीह गांव के चंदन महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। चंदन महतो ने बताया कि मनोज कुमार दास ने उसे सुपारी देकर शिवनंदन महतो की हत्या करने को कहा था।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। क्यों की गई हत्या? पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार दास और शिवनंदन महतो के बीच पीडीएस डीलरशिप को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते मनोज कुमार दास ने शिवनंदन महतो की हत्या करवाई।
पुलिस की कार्रवाई जमुई एसपी मदन आनंद ने खुद इस मामले की मॉनिटरिंग की और आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई। सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है
यह भी पढ़े
‘जन सुराज’ करेगा बिहार का सर्वांगीण विकास : धनंजय मिश्र
महाकुंभ भगदड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत ?
हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार
शिखा बंधन क्या है और इसे क्यों रखना चाहिए?
सीवान से गांधी जी का रहा था विशेष जुड़ाव
प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को मिला विस्तार: प्रोफेसर अशोक प्रियंवद
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला,जनहित याचिका हुई दाखिल
कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव का किया भव्य स्वागत।
तीनों शंकराकार्यों ने एक साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी