रघुनाथपुर में राशन उपभोक्ताओं को लूट रहे हैं डीलर, 5 किलो के बजाय 4 किलो देते हैं अनाज और 1 रुपया प्रतिकिलो लूटने का ले चुके है सर्टिफिकेट
पंचायत की सत्ता बदलते ही फ्री वाले राशन में भी एक किलो की कटौती शुरू यानी प्रति यूनिट 2 किलो की लूट जोरो पर
उपभोक्ता की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच कर एफआईआर करने को कहा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार सहित रघुनाथपुर में राशन उपभोक्ताओं को पीडीएस दुकानदार दिनदहाड़े लूट रहे है.एक यूनिट/प्रतिव्यक्ति 5 किलो अनाज के बजाय 4 किलो देना और 1 रुपया प्रतिकिलो ज्यादे लेने/लूटने का सर्टिफिकेट तो ले ही चुके हैं।
लेकिन पंचायत की सत्ता बदलते ही रघुनाथपुर प्रखंड के खुंझवा पंचायत अंतर्गत अमवारी गांव निवासी डीलर जगदेव राम की दबंगई का आलम ये है कि भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री वाले राशन में भी एक किलो की कटौती शुरू कर दी हैं यानी प्रतियूनिट 10 किलो के बजाय 8 किलो दे रहे हैं।पूछने पर उपभोक्ता पुष्कर उपाध्याय अमवारी निवासी को डीलर जगदेव राम कहते है कि इतना ही मिलेगा.लेना है तो लीजिए।
जहां शिकायत करना हो कीजिए कोई फर्क नही पड़ता हैं।दबी जुबान लोग बताते हैं कि पंचायत के सभी डीलरों पर मुखिया व उपप्रमुख का छत्र छाया है।तभी ऐसी भाषा निकल रही हैं।
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर बने वाट्सप ग्रुप “जनहित में रघुनाथपुर” में शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार ने इस मामले की जांच कर दोषी डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।
मालूम हो कि प्रतियूनिट 2 रुपया किलो गेंहू व 3 रुपया किलो चावल कुल 5 किलो देना है साथ ही सभी पीडीएस दुकानदार को अपनी दुकानें सुबह के 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान को खोले रखना हैं।
ग्राहक अपनी सुविधा से डीलर के पास राशन लेने जाएगा न कि डीलर की सुविधा से ग्राहक राशन लेगा.लेकिन ऐसा किसी भी प्रखण्ड में कोई भी दुकान पर ऐसी सुविधा नही मिलती हैं।फिर भी मेरा भारत महान हैं।
यह भी पढ़े
सेवानिवृत्त शिक्षिका की विदाई, सम्मान समारोह का आयोजन
विहिप-बजरंग दल की बैठक में शोभायात्रा निकालने का निर्णय
विनय विकास ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम
नल से पानी तो लीक हो जाता है लेकिन ये कागज का पेपर कैसे लीक हो जाता है पापा?