सीवान में काराधीन बन्दी का शराब पीने से मौत
* सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई घटना
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):
बिहार के सीवान जेल में बंद एक बन्दी की इलाज के दौरान आज सदर अस्पताल में मौत हो गयी।मौत का कारण शराब का अत्यधिक सेवन बताया जाता है।
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जी बी नगर थाना के सोनवर्षा टोला गुलबर्गा निवासी स्व अवध यादव का पुत्र बाल्मिकी यादव 32 वर्ष को 13 जुलाई 22 को शराब पीने के एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।जहाँ 15 जुलाई को उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में जेलर के के झा ने बताया कि चिकित्सकों ने उसे शराब पीने का आदि होना बताया,जिसे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:सावन की पहली सोमवारी के दिन शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
चार बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन.
राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति चुनाव में नहीं होता EVMs का इस्तेमाल,क्यों?
जिले के स्थापना के पचास वर्ष पर श्रीराम कथा के आयोजन हेतु समिति का हुआ गठन
‘पॉजिटिव’ होने के लिए ‘पॉजिटिव लाइफ’ जीना जरूरी: प्रो. द्विवेदी
मंकीपाक्स को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुरक्षा जांच की गई सुनिश्चित