खौलते दूध में गिरने से दो साल के मासूम की मौत.
भाभी के गले की नस काटकर देवर ने भी लगाई फांसी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पश्चिम बंगाल के मालदा से दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है. मालदा जिले में खौलते दूध में गिर जाने से दो साल के मासूम की मौत हो गई. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसके होश उड़ गए. किसी को भी इस खौफनाक घटना पर यकीन नहीं हो रहा है. यह खौफनाक घटना जिले के इंग्लिश बाजार थाने के काजीग्राम पंचायत के नित्यानंदपुर इलाके की है. मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक की पहचान दो साल के जगन्नाथ घोष के रूप में हुई है. उसके परिवार में पिता सुरेश घोष और माता अर्पणा घोष हैं. सुरेश घोष की दो बेटियां और एक बेटा भी है. मृतक जगन्नाथ परिवार में सबसे छोटा था. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक रोज की तरह जगन्नाथ की मां अपर्णा घोष घर के चूल्हे में दूध उबाल रही थी. उसी समय खेलते-खेलते जगन्नाथ चूल्हे के करीब पहुंच गया. इसी दौरान वो खौलते दूध में गिर गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले उसे बचाने के लिए पहुंचे.
घटना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और जगन्नाथ को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने मृत बच्चे की मां और परिवार के दूसरे लोग बेसुध हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया गया है. दो साल के मासूम जगन्नाथ की मौत के बाद परिवार समेत पूरे गांव पर मातमी सन्नाटा पसरा है.
पश्चिम बंगाल के मालदा से एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है. रविवार को मालदा में भाभी के गले की नस काटकर देवर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि जिले के रतुआ थाना क्षेत्र के देबीपुर पंचायत के माकाइया गांव में रविवार दोपहर हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही रतुआ थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया. जबकि, पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों से घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ की.
पुलिस ने घटना के सिलसिले में मृत महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला की पहचान मीनू घोष (20) के रूप में हुई है. उनके पिता का घर हरिश्चंद्रपुर-2 प्रखंड के दौलत नगर ग्राम पंचायत के फतेहपुर पेमई गांव में है. जबकि, मृत देवर की पहचान शिवशंकर घोष (30) के रूप में हुई है. तीन साल पहले मकाइया गांव के शुभंकर घोष से मीनू ने शादी की थी. शुभंकर पेशे से किसान है. दंपत्ति की दो साल की बेटी भी है.
पुलिस के मुताबिक रविवार की दोपहर शुभंकर खेत में काम कर रहा था. उसी समय शिवशंकर ने ब्लेड से अपनी भाभी के गले की नस काटकर बेडरूम में उसकी हत्या कर दी. भाभी की हत्या के बाद उसने घर की छत से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के प्रकाश में आने के बाद घरवाले जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे. घटना की भनक लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. खबर मिलते ही रतुआ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार ब्लेड को जब्त कर लिया है. हत्या के कारणों की जांच जारी है. मीनू के पति शुभंकर को हिरासत में लिया गया है. इधर मृत महिला के बड़े भाई मुकेश घोष ने घटना में शुभंकर, उसके माता-पिता और उसके छोटे भाई के शामिल होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है हो सकता है मीनू को मारने के बाद उन्होंने शिवशंकर को मारकर सभी का ध्यान हटाने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया हो. मीनू की मौसी रीना घोष ने बताया कि शादी के बाद सास ने शुभंकर और मीनू को अलग कर दिया था. शुभंकर नशे में अक्सर पत्नी की बुरी तरह पिटाई भी करता था. वो अपने पिता के घर भी आ गई थी. इसी बीच शुभंकर घोष उसे वापस ले आया था. पुलिस घटना के हर पहलु की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े…..
- दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मां बेटी को खिलाया जहर
- कल चमन था, आज बेसहरा हुआ,सुंदरबन में देखते ही देखते क्या हुआ…
- अपने ही चाचा की हत्या करने वाला आरोपी तीन साल के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
- URIC ACID के यूनिक फैक्ट्स, लेवल ज्यादा या कम होने पर ऐसे पड़ता है प्रभाव.
- शरीर में सिरिंज चुभा वैक्सिन नहीं लगाने वाली नर्स व प्रभारी चिकित्सक अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज