सरयू नदी में मछली पकड़ने गये युवक की डूबने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के मलपुरवा गांव के निकट सरयु नदी में रविवार को मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई । मृतक की पहचान मलपुरवा गांव निवासी बच्चा तुरहा के 22 वर्षीय पुत्र राजा तुरहा के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार राजा तुरहा किसानी का काम करता था ।
रविवार सुबह में गांव के समीप सरयु नदी में मछली पकड़ने गया था । इस दौरान पैर फिसलने से गहरी पानी में चला गया । वहीं नदी के पास बकरी चरा रहे लोंगो ने राजा तुरहा को डूबते हुए देखा और चिल्लाना शुरू किया फिर गांव आकर झ्स घटना के बारे में ग्रामीणों को बताया ।
आनन फानन में गांव वालों ने नदी की ओर भागे । लेकिन तबतक राजा तुरहा की मौत पानी में डुबने कारण हो चुकी थी । ग्रामीणों की मदद से तीन घंटा के प्रयास के बाद नदी से शव को निकाला गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की । मृतक के परिवार में माता रम्भा कुवर , तीन भाई तथा तीन बहन है । गाँव वालों ने बताया की पिता का कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुका था । बड़ा पुत्र मृतक राजा तुरहा था जो परिवार का पालन पोसण करता था । इसक घटना के बाद परिवार पर बहुत संकट आ पड़ा है । इसके बाद छोटे छोटे दो भाई और तीन बहन है ।
वहीं ग्रामिणों ने बताया की अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जहां से वह निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई । ग्रामीणों की प्रयास से नदी से शव को निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई । वही मुखिया लाल बहादुर और समाजिक कार्यक्रर्ता बच्चा प्रसाद घटना स्थल पर मौजूद रहे ।
सूचना मिलने पर सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह , एएसआई विनोद कुमार, विकास कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ उक्त स्थल पर उपस्थित रहे । पूलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया । मौत की खबर मिलने पर मृतक के घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में युवराज मैरिज हॉल और फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन
पी.के.की पार्टी का कैसा होगा स्वरूप, खुला राज
सम्मान से सराहे गए जीवन को संवारनेवाले सृजनहार
यह टीम इंडिया का सबसे खराब दौर है, कैसे ?
आधुनिक काल की मीरा, महादेवी वर्मा !