बड़हरिया में संदेहास्पद स्थिति में चौकीदार की हुई मौत, माहौल हुआ गमगीन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जगतपुरा मठिया गांव में काली मंदिर के समीप नीम के पेड़ के पास चौकीदार की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रविवार की सुबह में शौच करने गए ग्रामीण ने देखा आनन-फानन में इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दरोगा राजेश कुमार एसआई राजकुमार कश्यप एसआई सैयद हसन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचते ही छानबीन करना शुरू कर दिए, छानबीन करने के बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के स्वर्गीय रेखा रंगवा का 32 वर्ष पुत्र नागेंद्र प्रसाद ग्राम जगतपुरा मठिया का बताया जाता है। मृतक थाना का चौकीदार भी है इसके पिताजी भी चौकीदारी का काम करते थे उनके मरने के उपरांत ही चौकीदारी मिला था। मृतक दो भाई हैं एक छोटा भाई विदेश में रहकर काम करता है। दोनों की शादी हो चुकी है मृतक के चार बच्चे हैं दो लड़का दो लड़की लड़की मोनिका कुमारी 12 वर्ष सत्यम कुमार 10 वर्ष शिवम कुमार 8 वर्ष और रितिका कुमारी 6 वर्ष की है वही मृतक की पत्नी ममता देवी बताई जाती है जबकि मृतक का मां का नाम उगिया देवी है। घर के कमाऊ सदस्य मृतक नागेंद्र प्रसाद था वही एक छोटा भाई धुरंधर प्रसाद है जो विदेश में रहकर काम करता है। परिजन के अनुसार घटना का कारणों के बारे में पता चल रहा है की नागेंद्र प्रसाद डिप्रेशन का शिकार हुआ है, लगभग 10 बार वह घर से गुस्सा हो कर के भागा है और भागने के दौर में कई बार अपना ही गला दबाकर मारने का प्रयास किया है। इधर पुलिस का कहना है घटना काली मंदिर के समीप नीम के पेड़ के पास की है जहां नीम के पास जो साड़ी चढ़ाई गई थी उसी साड़ी में मृतक का गला लिपटा हुआ पाया गया। जबकि वहां किसी भी तरह का कोई निशान नहीं है न किसी का पैर का निशान है इसलिए यह घटना संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस अनेकों बिंदुओं पर काम कर रही है। इधर पडरौना पंचायत के मुखिया किरण देवी पति राज बलम पर्वत, मुखिया अमरेंद्र माझी, पूर्व सरपंच अखिलेश सिंह, एसरार अहमद, घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि स्थिति संदेहास्पद है फिर भी इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़े
दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर
सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत
वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा
1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज
टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर