सड़क दुर्घटना में सिमरिया थाना चौकीदार की मौत, क्षेत्र में शोक
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
झारखंड के चतरा जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र के डाडी बकचौमा के समीप युवा चौकीदार पवन की दर्दनाक मौत हो गई। डाड़ी गाँव निवासी मृतक पवन कुमार सिमरिया थाना में पदस्थापित था और वर्तमान में डाडी एदला और पुंडरा पंचायत के बिट में नियुक्त था।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार सिमरिया थाना से 26 जनवरी की तैयारी कर अपने बाइक से थाना से डाड़ी चौक की ओर जा रहा था।
जहां बकचौमा पहुंचते हीं विपरीत दिशा से आ रही धनगड़ा का ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।उक्त ट्रैक्टर ने एक अन्य मोटरसाइकिल को भी जोरदार टक्कर मारी। जिसपर सवार दो युवक धनगड़ा जमुनिया टांड के विकास कुमार और संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सिमरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत अत्यंत चिंताजनक हालत में हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जबकि मृतक के शव को सिमरिया पुलिस ने अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के लिए चतरा भेज दिया गया है। इधर घटना से हॉस्पिटल परिसर चित्कार में बदल गया। मृतक घर में इकलौते कमाऊ पुत्र के इस प्रकार हुई दर्दनाक मौत से परिजनों में चित पुकार मची हुई है। जबकि ग्रामीण और सिमरिया थाना के कर्मी शोक संतप्त डूब गया है। साथ हीं ख़ुशी गम में बदल गयी है।
इनपुट : मोकिम अंसारी
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति का देश के नाम संदेश:विश्व मंच पर आत्मविश्वास से भरा देश भारत
मांझी की खबरें : समाज सेविका की प्रतिमा का अनावरण
कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रारंभ
डीडीसी ने किया कोइरीगांवां में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन