मेला घूमने निकले हमउम्र चाचा-भतीजा की मौत ; दो युवक के गंभीर स्थिति में पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव के समीप बीती रात की है. मृत चाचा-भतीजा की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव निवासी सुरेश राय का 18 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार एवं शिवाजी राय का 18 वर्षीय पुत्र निर्जल कुमार बताये जाता है. दोनों चाचा-भतीजा है.जबकि घायलों में किशन देव राय का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार तथा भरत राय का 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताये गये है.
सभी बलवन टोला के ही रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. इस घटना की सूचना जैसी परिवार वालों को लगी पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले रोते-पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस के द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
वही दो युवक गंभीर रूप से रेफर किए गए हैं. जिनकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है.चारों एक साथ मेला घूमने के लिए निकले थे, जहां मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण दो की मौत हो गई है जबकि दो युवक पटना में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के युवक बताए जाते हैं.
यह भी पढ़े
नहीं रहे रतन टाटा, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में देश
नवरात्रि का आठवां दिन आज, इस मुहूर्त में करें महागौरी माता की पूजा, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर
क्या मोदी मैजिक को हरियाणा में मिली संजीवनी?
मुंगेर में गन फैक्ट्री का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, अर्द्ध निर्मित हथियार और औजार बरामद
हथियार के बल पर अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के अभिकर्ता से लूटा 60 हजार
समस्तीपुर के कई मिठाई दुकानों में छापेमारी, सैंपल कलेक्ट कर लैब टेस्ट के लिये भेजा गया