वाद विवाद प्रतियोगिता से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है : बैकुंठ पांडेय प्राचार्य
राजेंद्र कॉलेज के छात्रों के बीच “कोविड 19 का छात्रों पर प्रभाव” विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सेहत केंद्र द्वारा किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
राजेंद्र महाविद्यालय में मंगलवार को सेहत केंद्र के तत्वाधान में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था : कोविड-19 का छात्रों पर प्रभाव। प्राचार्य डॉ. बैकुंठ पांडे ने सभी छात्रों को शुभकामना दी और कहा कि वे इस तरह के प्रतियोगिता से ना सिर्फ अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करते हैं बल्कि बेहतर वक्ता के तौर पर भी उनका विकास होता है।
विदित है कि विगत वर्षों से विश्वव्यापी कोरोना आपदा का एक प्रभाव शिक्षा पर पड़ा है , इसी के संबंध में छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में अपने अपने तर्क रखे तथा उसको सत्यापित करने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था जो सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को रख रहे थे ।
छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा, कम लागत पर शिक्षा, समय प्रबंधन आदि पर तो बोला ही साथ ही साथ क्लासरूम के महत्व , कोरोना काल में हुए छात्रों के बीच अवसादों का बढ़ना, शिक्षा के गुणवत्ता में गिरावट, तकनीकी सुविधाओं की कमी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे मुद्दों पर भी विभिन्न आंकड़ों के मदद से अपनी बातों को प्रखर तरीके से प्रस्तुत किया।
जया कुमारी पांडे, ऋचा मिश्रा, बेठीयार सिंह साहू ने बतौर जज अपना सहयोग दिया साथ ही कार्यक्रम के अंत में युवाओं को अपने विचारों से ज्ञानवर्धन भी किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने किया । छात्रों का फीडबैक काफी सकारात्मक था तथा वे इस तरह के कार्यक्रमों से काफी उत्साहित दिखे।
यह भी पढ़े
सारण (छपरा) के डीएम किसान बनकर गेहूं के फसल की कटाई की.
बाराबंकी की खबरे ः रंगदारी को लेकर दबंगों ने तोड़ फोड़ कर नगदी पर किया हाथ साफ
पति ने पत्नी को गला घोंटकर क्यों मार डाला?
दारोगा की फर्जी वर्दी पहन करता था उगाही,फिर क्या हुआ?