विद्यालय में बच्चों को खिलाई गई डीईसी की दवा।
श्री नारद मीडिया,उत्तम कुमार,दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगौरा पश्चिमी में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत छात्रों को एल्बेंडाज़ोल और फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्त्ता आशा प्रियंका कुमारी ने छात्रों को एल्बेंडाज़ोल और फाइलेरिया की दवा मध्याह्न भोजन के बाद खिलाई।
वही आशा और शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताया गया कि एल्बेंडाज़ोल दवा बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती हैं, तथा फाइलेरिया कि दवा इस गंभीर बीमारी से बचाव में मदद करती हैं।
बच्चों को दवा खिलाने में शिक्षकों ने भी सहयोग किया।