शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था ‘मृतक मनोज शाह’, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या’

शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था ‘मृतक मनोज शाह’, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार के गोपालगंज में कथित मनोज साह की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अब तक मिले सबूतों के आधार पर जो दास्तां बयां किया है वो काफी चौंकाने वाला है. इस हत्याकांड में कोई और नहीं बल्कि मृतक मनोज साह की शादीशुदा प्रेमिका ही शामिल थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मुंह बांधने वाली रस्सी और कपड़े को भी बरामद कर लिया है. खुद सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने इसका खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

गोपालगंज मनोज साह हत्याकांड का खुलासा
डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव निवासी मनोज कुमार की हत्या उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों के द्वारा किया गया. गांव की लड़की के साथ उसका दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मनोज साह अपनी प्रेमिका का वीडियो बना लिया था जिसको दिखाकर वो उसे ब्लैकमेल करता था. इस बात से परेशान प्रेमिका ने अपने घरवालों की मदद से उसकी हत्या कर दी. हत्या से पहले उसे घर बुलाकर तीन दिन रखा गया. फिर उसकी हत्या कर दी गई. जिस चाकू से मारा गया पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया है. वहीं हाथ बांधने वाली रस्सी और कपड़ा भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है.

मनोज साह की हत्या प्रेमिका और उसके परिजनों द्वारा किया गया. इसने हत्या करना कबूल लिया है. मृतक उसके पुराने वीडियो पति को दिखाने का कहकर उसे ब्लैकमेल करता था. जिससे परेशान होकर युवती और उसके परिवार वालों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. हत्या में इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू बरामद हो गया. रस्सी और खून से सना सलवार और दुपट्टा भी मिला है. शादीशुदा प्रेमिका ने कबूला गुनाह : जब युवती की शादी हो गई तो वो मंदिर में आकर रहने लगा. इसी बीच लड़की अपनी सहेली की शादी में अपने गांव आती है.

मनोज साह उसकी पुरानी फोटो को वायरल करने की धमकी देता है. वहां से लौटकर प्रेमिका ने पूरा घटना क्रम परिजनों को बताया तो उसकी हत्या की साजिश रची गई. अभियुक्त युवती के घर से खून से सना सलवार सूट, दुपट्टा, नारियल की रस्सी मिली है. पुलिस प्रेमिका के पति की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.

SIT कर रही हत्याकांड की जांच:
बता दें कि मंदिर के सीसीटीवी में दिख रहा है कि 11 दिसंबर को मनोज कुमार मंदिर में ताला बंद करके निकल रहा था. लेकिन 16 दिसंबर को उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. दानापुर सुधा डेयरी के पास झाड़ी में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुजारी की हत्या की वजह से लोग काफी उग्र हो गए थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. SIT का गठन कर अनुसंधान शुरू हुआ. इस मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके परिजनों समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया.बंधक बनाकर की गई हत्या: पुलिस के मुताबिक मृतक की प्रेमिका ने हत्याकांड को कबूल लिया है. उसने बताया कि अपनी चाची के मोबाइल से मनोज साह को 11 दिसंबर की रात को घर बुलाया था. जैसे ही मनोज घर पहुंचा पहले से तैयार परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और घर में बंधक बनाकर रखा. 15 दिसंबर को मनोज की निर्मम हत्या कर दी गई. 16 दिसंबर को शव बरामद होने के बाद पूरा बवाल हुआ. कल आरोपियों को पुलिस ने उठाया. और सोमवार को पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1. नेहा कुमारी पति सुभाष कुमार साह
2. सुनिता देवी पति रामप्रवेश साह
3. अमित कुमार पे० रमेश साह सभी सा० दानापुर थाना मांझागढ़
बरामद सामान :-
अभियुक्त के घर से 1. खुन लगा सलवार सुट 2. दुपट्टा 3. नारियल का रस्सी 4. चाकू 5. चेकदार गमछा का टुकड़ा 6. जिओ का सिम सहीत मृतका का टूटा हुआ मोबाईल अभियुक्त के पास से 7. मोबाईल:-02

छापामारी दल का सदस्यः-
1. परि उपा० साक्षी राय, थानाध्यक्ष साइबर थाना 2. पु०नि० हिरालाल प्रसाद, सदर अंचल 3. पु०नि० प्रशांत कुमार राय, थानाध्यक्ष नगर थाना 4. पु०नि० शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष थावे थाना 5. पु०अ०नि० दिनेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष मांझागढ़ थाना 6. पु०अ०नि० श्यामनारायण कुमार, मांझागढ़ थाना 7. पु०अ०नि० सत्यम प्रताप, मांझागढ़ थाना 8. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, मांझागढ़ थाना 9. पु०अ०नि० सोमदेव कुमार झा, मांझागढ़ थाना 10. परि०पु०अ०नि० सुनिता कुमारी, मांझागढ़ थाना 11. पु०अ०नि० राज लक्ष्मी, नगर थाना 12. पु०अ०नि० जयहिंद यादव, बरौली थाना 13. पु०अ०नि० र्दपण सुमन प्रभारी, तकनीकी शाखा 14. सि0 272 प्रवीण कुमार तकनीकी शाखा 15. सि0 323 साकेत कुमार, तकनीकी शाखा

यह भी पढ़े

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज, बड़हरिया में मनी लोककवि भिखारी ठाकुर की जयंती

सल्लू इलेवन बड़हिया ने 10 रनों से संजीवीनी हॉस्पिटल को हराया

सिसवन की खबरें :  निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन ईकाई का बीडीओ ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!