*सारनाथ में लाइट एन्ड साऊंड शो के टिकट दरों में कटौती, पर्यटकों की मांग के बाद लिया गया फैसला*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / उत्तर प्रदेश और खासकर बनारस में आने वाले पर्यटकों के लिए सारनाथ में लाइट एन्ड साउंड शो का उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने बुधवार से इस लाइट एन्ड शो के लिए लगने वाले टिकट के मूल्य में भी 100 रुपये की कटौती की है।
स्थानीय अधिकारी के अनुसार सारनाथ में अमिताभ बच्चन की आवाज़ में होने वाले लाइट एन्ड साउंड शो में रोज़ाना सैकड़ों दर्शक पहुँच रहे हैं। ऐसे में उनकी मांग पर टिकट दरों में 100 रुपये की कटौती की गयी है। 2 मार्च तक विदेशी नागरिकों के लिए 250 और भारतीय नागरिकों हेतु टिकट दर 200 रुपये थी, जिसे आज से शनिवार और रविवार को छोड़कर क्रमशः 150 और 100 रुपये कर दिया है।इसके अलावा शनिवार, रविवार एवं अवकाश के दिनों में टिकट दर विदेशी नागरिकों के लिए 200 और भारतीय नागरिकों के लिए 150 रुपये होगी। इसके अलावा पूर्व में शाम 7 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक किये जा रहे अंग्रेजी वर्जन के शो का टाइम बढाकर रात्रि 8 बजे से 8 बजकर 30 मिनट तक कर दिया गया है।