डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का लिया निर्णय

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का लिया निर्णय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली‚ सीवान (बिहार)

दरौली इंकलाबी नौजवान सभा(RYA) का बैठक सरयां रामपुर में किया गया ,जिसमे आने वाले 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाने पर बातचीत किया गया , जिसमे संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए Rya के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र साह ने कहा कि आज जिस तरह से भाजपा संविधान को खत्म कर रही है और संविधान के तहत मीले हक अधिकार को खत्म कर रही है ,लोकतंत्र को तहस नहस कर रही है आज भाजपा सांप्रदायिक दंगे करवा कर हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रही है ।
आज भाजपा रोजगार, शिक्षा,स्वाथ्य की बात ना कर हिन्दू मुस्लिम ,भारत पाकिस्तान , मंदिर मस्जिद देश की बात कर के आवाम को गुमराह कर रही है ।

आज बैठक में इंकलाबी नौजवान सभा के नौजवानों ने भगत सिंह चंद्रशेखर डा. भीम भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेकर गांव-गांव में नौजवानों से मिलकर युवा संवाद कर रहे हैं।

आगे Rya राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश भाजपा की लूट झूठ हिंसा घूणा,बेरोजगारी महंगाई के बोझ तले कराह रहा है झूठे वादों के सहारे सता में आई भाजपा सरकार लोगो के हाथ से रोज़गार मुह से रोटी और सिर छत छीन रही है कृषि लागत महंगा और किसानों को फसलों का लाभकरी मूल्य गायब है ।

अडानी अम्बानी जैसे पूजीपतिओ को देश के तमाम परिसंपत्तियों संसाधनों जल जंगल जमीन खदान रेल सड़क हवाई अड्डे बैंक एलआईसी और सब कुछ का मालिक बनाया जा रहा है अडानी महाघोटाला में शामिल भाजपा जेपीसी संयुक्त संसदीय कमिटी की जांच से भाग रही है आजादी की लड़ाई के दुश्मनों का राज देश पर कायम हो गया है उसे उखाड़ फेंकने की हम नवजवानों की जरूरत हैǃ

मौके पर  बचा प्रसाद,लालबाबू पासवान,जगजीतन शर्मा,मनोज राम,अरबिंद सैनी, इंदल भगत,राकेश कुशवाहा,अजय कुमार, अलीहमद, मिर्तुंजय कुमार,मोचन राम,भोला कुमार,राजेश शर्मा,आनंद कुमार,मुना मिया,धर्मवीर कुमार,मुरारी कुमार,धर्मेंद्र कुमार,आदि नवजवान रहेǃ

यह भी पढ़े

पश्चिम बंगाल में शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी, वाहनों में आग लगाई

मढ़ौरा के अतीत का गौरव हमें गौरवान्वित करता है,कैसे?

सासाराम और बिहारशरीफ नगर में सांप्रदायिक तनाव क्यों है?

रवि किशन को 25 लीटर दूध की वजह से नहीं मिली गैंग्स ऑफ वासेपुर, एक्टर को आज भी है इस बात का पछतावा

शिक्षक पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!