भारतीयों की जल्द निकासी के लिए ‘आपरेशन गंगा’ में तेजी लाने का फैसला.

भारतीयों की जल्द निकासी के लिए ‘आपरेशन गंगा’ में तेजी लाने का फैसला.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्लोवाकिया के कोसिसे से 370 छात्रों को लेकर रवाना.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए सरकार आपरेशन गंगा का संचालन कर रही है। इस अभियान के तहत कई उड़ानों को तैनात किया गया है। साथ ही अभियान को संचालित करने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना करने के लिए दो दर्जन से अधिक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए निकासी योजना में तेजी लाने का फैसला किया है। ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने उड़ानों की आवाजाही बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि आगामी 10 मार्च तक मिशन में करीब 80 उड़ानों के शामिल किया जाएगा। खबर है कि एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, गो एयर और वायु सेना के विमानों को आपरेशन गंगा में शामिल किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए 35 निकासी उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई गई है। जिसमें एयर इंडिया की 14 उड़ानें, एयर इंडिया एक्सप्रेस की आठ, इंडिगो की सात, स्पाइस जेट की एक, विस्तारा की तीन और भारतीय वायु सेना की दो फ्लाइट शामिल हैं। वहीं, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से कुल 28 फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

इन 28 उड़ानों में से 15 उड़ानें गो एयर की, नौ इंडिगो से, दो एयर इंडिया से, एक भारतीय वायु सेना से और एक स्पाइस जेट से हैं। पोलैंड के रेजजो से कुल नौ उड़ानें निर्धारित हैं, जिसमें इंडिगो से आठ और भारतीय वायु सेना से की एक उड़ान शामिल है। जबकि पांच उड़ानें सुसेवा, रोमानिया से और तीन उड़ानें कोसिसे, स्लोवाकिया से उड़ान भरेंगी।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का आज आठवां दिन है। भारत सरकार के आपरेशन गंगा के तहत युद्धक्षेत्र में फंसे भारतीयों की निकासी लगातार जारी है। सरकार ने अपने चार मंत्रियों को विशेष दूत की भूमिका में यूक्रेन से लगे पड़ोसी देशों में भेजा है। ताकि वक्त रहते वहां से भारतीय नागरिकों की सुरक्षिक स्वदेश वापसी संभव हो सके। इस मिशन पर यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया से अपने नागरिकों की निकसी के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिजिजू के हवाले से बताया है कि, गुरूवार को 370 छात्रों के लेकर दो उड़ाने स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी दो उड़ाने

भारतीयों की सुरक्षित निकसी के लिए सरकार ने विशेष दूत की भूमिका में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को स्लोवाकिया भेजा है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिजिजू के हवाले से बताया है कि, गुरूवार को 370 छात्रों के लेकर दो उड़ाने स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!