Breaking

माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला कामान शिक्षक हित में कार्य करने वाले को सौंपने का निर्णय

माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला कामान शिक्षक हित में कार्य करने वाले को सौंपने का निर्णय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिक्षकों की एकजुटता को देख विपक्षी हुए शांत

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


छपरा के दलदली बाजार में एक नियोजित शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के आगामी चुनाव की रणनीति तय की गई ।बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता सुनील कुमार ने किया।बैठक में अपनी बातों को बारी बारी से सभी नियोजित शिक्षक रखें।

अभिषेक कुमार ने बताया कि अगला सारण जिला का नेतृत्व वैसे हाथों में जाए जो नियोजित शिक्षकों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ता रहा हो एवं तमाम तरह के नियोजित शिक्षकों की समस्याओं से निदान दिलाता रहा हो ।वैसे लोगों के हाथ में सारण जिला का नेतृत्व सौंपने की बात कही गई। वही रवि कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बोले की सारण जिले का कमान वैसे नियोजित शिक्षकों को देना चाहिए जो हमेशा शिक्षकों के हित में कार्य करता रहा हो वैसे तमाम नियोजित शिक्षक इस बैठक में भरे पड़े हैं सर्व सम्मति से नियोजित शिक्षकों ने बताया कि नेतृत्व उसी हाथ को देना चाहिए जो किसी के दबाव में ना आकर नियोजित के हक की लड़ाई लड़ सके ।

आने वाले आगामी जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में एकजुटता का परिचय देते हुए सैकड़ों नियोजित शिक्षक एक आवाज में अपनी आवाज को बुलंद किए कि जिले का नेतृत्व वैसे लोगों को देना होगा जो हमारे लिए कार्य करें और लगातार कार्य करते आ रहे हैं और यह तय किया गया कि चुनाव के दिन अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिखाते हुए एक तरफा मत देकर अपने बीच के बंधु को जिले का नेतृत्व की कमान सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर रवि कुमार अभिषेक कुमार रौशन कुमार, अनवारूल हक राजेश कुमार ध्रुव गुप्ता पुरुषोत्तम ज्ञान भूषण राकेश कुमार भोलाराम पंकज कुमार दीनानाथ एके गुप्ता सुनील कुमार रवि प्रकाश धर्मेंद्र कुमार धीरज कुमार संतोष कुमार प्रमोद सत्येंद्र चौधरी संजीव कुमार शैलेंद्र कुमार सुभाष कुमार गुप्ता योगेंद्र कुमार सिंह धनंजय कुमार मिश्रा अनिल रंजन कुमार दिलीप कुमार विनायक कुमार मिथिलेश कुमार दुबे आफताब आलम वरुण कुमार सिंह ओम प्रकाश रंजन आनंद प्रसाद राजकुमार सिंह अशोक कुमार पंडित मोहम्मद शाहनवाज याद कुमार राम कृष्णकांत सिंह धनंजय चौरसिया कुमार गौरव संतोष कुमार उत्तम कुमार सुजीत कुमार इत्यादि सैकड़ों शिक्षक बैठक में शामिल थे

यह भी पढ़े

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने समाज की बेटी की शादी में पहुंचायी मदद

 मशरक की खबरें :  खरीफ महाअभियान शिविर में किसानों को मिला धान की उन्‍नत खेती करने का  प्रशिक्षण

पानापुर की खबरें :  बालू लदे तीन ओवर लोड ट्रक पकड़ाया

सी एस पी बैंक से 3 अपाची सवार अपराधियो ने लगभाग 47 हजार नगद लुट लिए

Raghunathpur: कांग्रेस के जुझारू नेता वीरेंद्र पाण्डेय का निधन

Leave a Reply

error: Content is protected !!