श्रमिकों का निबंधन बढ़ाने को लेकर पंचायतस्तर श्रमिक निबंधन शिविर लगाने का निर्णय

श्रमिकों का निबंधन बढ़ाने को लेकर पंचायतस्तर श्रमिक निबंधन शिविर लगाने का निर्णय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*बीपीआरओ ने दिये कार्यपालक सहायकों को निर्देश

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी के श्रमिकों का निबंधन  बढ़ाने के आदेश के आलोक में बीपीआरओ सूरज कुमार,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक की गयी।

बैठक में पंचायत स्तर पर श्रमिकों का निबंधन कराने को लेकर श्रमिक निबंधन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि श्रमिक निबंधन कार्य की गति तेज की जा सके.इस मौके पर मुखिया पति जीवनारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, मुखिया फसीहुज्जमा, मुखियापति मो इम्तियाज अली, राजीव कुमार सिंह राम इकबाल साह, कौलेश्वर महतो, श्रीराम साह,रविशंकर यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव,संजय कुमार, जुल्फेकार अली भुट्टू  सहित सभी मुखिया मौजूद थे।

वहीं बीसी मधुप कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, आशुतोष मिश्र,रंजन कुमार, राकेश पंडित आदि मौजूद थे। बीपीआरओ सूरज कुमार ने सभी कार्यपालक सहायक, पीआरएस, विकास मित्र, आवास सहायक,किसान सलाहकार आदि से संवाद स्थापित कर उन्हें लक्ष्य की पूर्ति में दिशा में तत्पर होने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर सभी अकुशल मजदूर का निबंधन पोर्टल पर किया जाना हैं, इसके लिए पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव बैठक का आयोजन मुखिया  की अध्यक्षता में बुलायें। जिसमे सभी पंचायत स्तरीय कर्मी यथा पीआरएस,विकास मित्र,आवास सहायक, किसान सलाहकार आदि को बुलाया जाए व कार्य योजना बनाते हुए सभी श्रमिकों का निबंधन कराया जा. इसके लिए इंट्री का कार्य पोर्टल पर कार्यपालक सहायक के माध्यम के किया जाएगा.पंचायत सचिव से साप्ताहिक बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी।

दरअसल,गत दिनों श्रम विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीवान जिला में मजदूरों का निबंधन आशा व लक्ष्य के अनुरुप नहीं कराया गया है. उसके बाद डीएम ने आदेश दिया है कि निबंधन हेतु सभी प्रखण्डस्तरीय पदाधिकारी विशेषकर कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) से आवश्यक सहयोग लेते हुए निर्माण कार्य में लगे मजदूरों विशेषकर मनरेगा मजदूरों का निबंधन किया जाना सुनिश्नित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया है कि अन्य सभी पदाधिकारियों यथा बीपीआरओ, बीएचडब्ल्यू,बीइओ अपने कर्मचारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों को निबंधन हेतु प्रेरित करेंगे.वहीं मनरेगा पीओ और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रखंड के उन मजदूरों का, जिन्होंने गत 90 दिनों से अधिक कार्य किया है, को बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन सुनिश्चित करेंगे.इस कार्य में पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव अपने आईटी सहायक के माध्यम से निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यपालक सहायकों के द्वारा मजदूरों का निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य हेतु प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अपने स्तर से सभी पंचायतों के कार्यपालक सहायकों को निदेशित करेंगे।

यह भी पढ़े

विश्‍व साईकिल दिवस पर स्‍वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली

विद्यालय के समय मे कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों के बिरुद्ध होगी करवाई 

खरीफ महोत्सव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी

Train Accident: जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!