ऐप पर पढ़ें
रविवार की रात राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के लिए अच्छी नहीं रही। 4 ओवर के कोटे में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 48 रन खर्च किए जिसमें आखिरी ओवर में 19 रन लुटाए। संदीप की मैच के दौरान की गई हर गलती माफ हो जाती अगर वह पारी की आखिरी गेंद नो बॉल नहीं डालते। 17 रनों को डिफेंड करते हुए संदीप ने पहली 5 गेंदों पर 12 रन खर्च किए थे। आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। संदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर एक रन भी खर्च नहीं किया था। ऐसे में संदीप समेत राजस्थान के सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। तभी थर्ड अंपायर की ओर से एक हूटर बजा जिससे टीम की यह खुशी दुख में तबदील हो गई। संदीप ने की यह गेंद नो बॉल थी जिसके बाद हैदराबाद को जीतने के लिए एक और मौका मिला। अब्दुल समद ने संदीप की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को यह अविश्वसनीय जीत दिलाई।
GT vs LSG 2023: लखनऊ सुपर जायन्ट्स की इस गलती पर तमतमाए वीरेंद्र सहवाग, बोले- किसका फैसला था ये
राजस्थान रॉयल्स की इस हार के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कहा कि संदीप ने इस मैच में जो गलती की है उस वजह से वह एक दो दिन सो नहीं पाएंगे। वहीं टीम का माहौल भी इस समय ज्यादा अच्छा नहीं है जिस वजह से उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिल पाएंगा जिसकी उन्हें इस समय जरूरत है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए दीप ने कहा ‘ये चीज तो तय है कि संदीप अगले एक दो दिन तो नहीं सोने वाले…अब वो किस तरीके से इससे निकलेंगे वो आस-पास के माहौल और कैसा ट्रिटमेंट मिलता है उस पर निर्भर करेगा। क्योंकि जब टीम इस स्थिति में होती है कि पिछले 6 में से उन्होंने 5 मैच हारे हैं तब सब अपने-अपने शैल में घुस जाते हैं। तब ड्रेसिंग रूम में दो बंदे एक कोने में…चार बंदे दूसरे कोने में होते हैं। ऐसे वक्त में खुसर-पुसर शुरू हो जाती है कि उसको वो ओवर क्यों दिलवाया या मुझे क्यों नहीं खिलाया। मुझे वहां पर बॉल डालना चाहिए था…उसने कैच छोड़ दिया। ऐसे में कई बार एक दूसरे को दोष देने लगते हैं। कई बार खुद को कोसने लगते हैं कि मुझे और अच्छा करना चाहिए था। ये मैच राजस्थान रॉयल्स की बोडिंग का टेस्ट है।’
RR vs SRH मुकाबले में बने 431 रन, मगर 7 गेंदों में इस बल्लेबाज ने लूटी महफिल; बना प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने इसी के साथ कहा कि संदीप का इस मैच से उबर पाना काफी खटिन है। उन्होंने कहा ‘यह उनके लिए काफी कठिन होने वाला है। अगर आप इससे पहले मैच जीत रहे होते तो ड्रेसिंग रूम का माहौल अलग होता, एक मैच अगर फिर आप ऐसे हार भी जाते हैं तो वो माहौल थोड़ा नीचे जरूर आता, मगर उतना नहीं। मुश्किल अब ये है कि माहौल वैसे ही नीचे चल रहा है राजस्थान रॉयल्स का और ऐसे में जो सपोर्ट गेंदबाज को चाहिए होता है वो नहीं मिल पाता क्योंकि दूसरे लोग उस मूड में नहीं हैं। जो सपोर्ट चाहिए संदीप को इस वक्त वो शायद इस वक्त ना मिले उन्हें।’
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बने आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज
उन्होंने मैच को लेकर कहा ‘मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि आखिरी गेंद नो बॉल होती है और फिर दूसरी टीम जीत जाती है। मैं खुश था कि संदीप ऐसा दूसरी बार कर रहा है, पहले उसने चेन्नई के खिलाफ ऐसा किया था। मेरे दिमाग में उस समय और भी चीजें चल रही थी कि ये मैच यहां तक पहुंचना ही नहीं चाहिए था। जब नो बॉल हुआ तो मैंने कहा बस ये देखना बाकी था। मैच रोमांचक था, मगर रॉयल्स के लिए नहीं। पिछले 6 मैचों में यह उनकी पांचवी हार है।’