छठ महापर्व पर दीप श्रेष्ठ एक बार फिर नये अन्दाज़ में

छठ महापर्व पर दीप श्रेष्ठ एक बार फिर नये अन्दाज़ में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

छठ महापर्व पर दीप श्रेष्ठ को भुलाया नहीं जा सकता

श्रीनारद मीडिया, पटना(बिहार):

दीप श्रेष्ठ ने 22 साल बाद फिर एक बार लेकर आये हैं पारम्परिक छठ गीत काँच ही बांस के बहँगिया नये अन्दाज़ में

90 का दशक ख़त्म हो रहा था और 2001 के शुरूवात से भोजपुरी फ़िल्म उधोग में एक नाम उभर आ रहा था वीडियो किग एकटर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ का ।गवनवा लेजा राजा जी के अपार सफलता के बाद एक से बढ़ कर एक भोजपुरी म्यूज़िक एल्बम डायरेक्टर किया हैदीप श्रेष्ठ ने।एक मुलाक़ात के क्रम मे दीप श्रेष्ठ ने बताया की उस समय मन में आया कि बिहार की लोकगीत लोकसंस्कृति कि विरासत को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए । और दीप श्रेष्ठ ने एक प्रपोज़ल शारदा सिन्हा जी के छठ गीतो के शुटीग करने के लिए टी सिरीज़ कम्पनी के मैनेजर प्रदीप गगल को दिया।

तीन घंटे मीटिंग हुई और बात नहीं बनी।टी सीरीज़ का कहना था तीन चार दीनो के छठ महापर्व पर पैसा रिकवरी नहीं हो पायेगा हम उतने सीडी ने बेच पायेंगे ।दीप श्रेष्ठ भावुक हो गये भावुकता बस बोल दिये नहीं चलेगा तो तीन वीडियो मुफ़्त में बना देगे।प्रदीप गगल वेद जी और कृष्ण कंकड़ ने हामी भरदी ।दर्शन जी का बहुत सहयोग रहा। दीप श्रेष्ठ ने शर्त रखी छठ हमारी विरासत है इसकी समस्त शूटिंग पटना में करेगे।वह पूरी टीम लेकर पटना अपने राज होटल में आ गये।पटना में शारदा सिन्हा दीदी से मुलाक़ात किया तो उनके पति ने शूटीग से इनकार कर दिया ।मैं घबरा गया बड़ी मुश्किल से प्रपोज़ल पास हुआ था ।

इतने लोगों का पेमेंट करना होगा ।हर पॉच मिनट पर टी सिरीज़ के मुंबई और दिल्ली आफ़िस मे बात हो रही थी । तभी वेद जी और दर्शन जी का फ़ोन आया की अनुराधा पौडवाल के छठ गीत का मॉडल पर शूट करोगे तो चलेगा मैने बैगैरह समय गवाय कहा हां चलेगा। यदि शूटीग अच्छा हो।हॉ मिलने के बाद पुरी रात गंगा किनारे तैयारी कर पहला गाना शूटिंग शुरू किया कॉच ही बांस के बहँगिया ।फिर शाम को शारदा दीदी का फ़ोन आया।

कि तुम्हारा नुक़सान देखते हुए में शूटिंगग के लिए तैयार हुं और तीसरे दीन शुटिंग शुरू हुयी ।एक सीन में शारदा सिन्हा जी को डुबकी लगाना था उनके पति तैयार नहीं हुए फिर शूटिंगग रूक गई। काफ़ी मनाने के बाद सीन कम्प्लीट हुआ ।मैंने अपनी मॉ को बचपन से छठ करते देखा था उसी को देख कर फ़िल्मांकन किया हूं। उसी संस्कार संस्कृति को मैने दिखलाया है। देश विदेश में बिहार की विरासत छठ महापर्व के गीतो को वीडियो के माध्यम से पहुँचाने का नाम है एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ।

यह भी पढ़े

आपकी कन्फर्म टिकट पर ‘दूसरा व्यक्ति’ भी कर सकता है यात्रा, जानें- नया है नियम

बेगूसराय में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

मयंक सिंह के नाम पर जानवर कारोबारी से मांगी थी रंगदारी, बिहार का दो अपराधी गिरफ्तार

बिहार गृह विभाग ने रैलियों, जुलूस निकालने को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

Leave a Reply

error: Content is protected !!