अज्ञात अपराधियो ने दीपक को मारी गोली, प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर

अज्ञात अपराधियो ने दीपक को मारी गोली, प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

,आए दिनो हो रही गोरेयाकोठी में हत्या, लूट और डकौती आमजन परेशान।

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के  लद्धि बाजार में गोलीबारी की इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय उदय चौधरी के पुत्र दीपक कुमार चौधरी पर गाँव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया। घटना स्थल, हाई स्कूल रोड मलाही टोला, पर अचानक हुई इस गोलीबारी से वहाँ मौजूद लोग भयभीत हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से इलाके में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े इस तरह के हमले कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और कहा है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर, दीपक कुमार चौधरी के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल में उनकी हालत के बारे में जानने के लिए चिंतित हैं। उनका कहना है कि दीपक एक शांत और सज्जन व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

फिर भी, इस घटना का शिकार होना बेहद दुःखद और निंदनीय है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने अपराधियों पर नकेल नहीं कसी, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं।

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि दीपक कुमार चौधरी की हालत नाजुक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी पढ़े

हक दो वादा निभाओ अभियान को लेकर 21 अगस्त को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन 

जाम से सड़कों पर दिनभर रेंगती रहीं गाड़ियां, 10 मिनट की दूरी तय करने में लगा आधा घंटा

प्रेम-प्रसंग के विवाद में हुई थी कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ व गोलीबारी,रंगदारी का मामला निकला झूठा, बदमाश गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बक्सर का पीपी रोड का इलाका, मची भगदड़, इलाके में दहशत

रवींद्र हत्याकांड में पांच आरोपित पुलिस ने किया गिरफतार

गया में 50 हज़ार रूपये के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!