शिक्षक संघ बिहार का शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी सारण को दिया मांगपत्र सौपा
सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
शिक्षक संघ बिहार राज्य संघ द्वारा आहूत कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मंगलवार को सारण जिला कमेटी की ओर से शिक्षकों से सम्बंधित समस्याओं एवं मांगों का लिखित आवेदन प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी सारण को सौंपा गया।
सरकार की कथनी और करनी में अंतर को संघ के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार बेवजह शिक्षकों को परेशान कर रही है।
एक वर्ष पूर्व में ही बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन में विधानसभा चुनाव पूर्व में ही पन्द्रह प्रतिशत की बढ़ोतरी कैबीनेट में पास करके किया था लेकिन आज तक उसका लाभ शिक्षकों को नही मिला । इसके साथ ही प्रधानाध्यापक पद को पूर्व में बहाल शिक्षकों को प्रमोशन के जगह नई नियमावली बनाकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
नियोजित शिक्षकों को स्थानान्तरण, नवप्रशिक्षित शिक्षकों को एरियर के साथ प्रशिक्षित वेतनमान से भुगतान सुनिश्चित हो। सभी शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन भुगतान की व्यवस्था हो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शिक्षकों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की घटना होने पर पच्चास लाख रुपए मुआवजा की व्यवस्था सामिल हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, जिला सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, राकेश रंजन सिंह, उपाध्याक्ष राजेश कुमार सिंह महिला संयोजिका रंजीता प्रियदर्शी मुख्य रूप से सामिल थे।
सह भी पढ़े
*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*
बिहार पंचायत चुनाव किस जिले में कब होगी मतदान , देखें लिस्ट
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव
बहू ने चाय में जहर मिला घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी