शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीपीओ से मिला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान इकाई के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिला कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा (स्थापना) से मिल शिक्षको से संबंधित पत्र निर्गत किए जाने की बात कही। दिनांक 19फरवरी को सपन्न बैठक में पारित मुद्दो के त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया .
(1) नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति निमित पत्र निर्गत करना
(२) जिले के प्रारंविक विद्यालयों में कार्य कर रहे नियमित/अवकाश प्राप्त शिक्षको का HRMS के तहत विगत कई महीनो से वेतन लंबित रहने
(३)M AC P अंतर्गत नियमित शिक्षको के वेतन निर्धारण दिशानिर्देश जारी किया जाना।
(४) प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को प्रभार सौंपने निमित वरीयता का निर्धारण कर स्पष्ट पत्र निर्गत करना।
कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्यों का निस्तारण हेतु संगत पत्र निर्गत करना पहली प्राथमिकता में। वही दूसरी ओर जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर (टीपू) ने बताया कि नियोजित शिक्षकों में कार्यरत शिक्षको को वरीयता का निर्धारण नही करना विभागीय दिशा निर्देश पर विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
अशोक कुमार सिंह, शंभूनाथ सिंह, असगर अली, बिरेंद्र कुमार सहित कई संघीय साथियों ने खुशी व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा, लड़का दबा
पानापुर की खबरें : विद्यालय में हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
बिहार के पटना में पार्किंग को लेकर 50 राउंड फायरिंग, 2 की मौत.