दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वाराणसी में बोले कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के साथ कानून-व्यवस्था ध्वस्त, सरकार बनी तो 25% करेंगे शिक्षा पर खर्च

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वाराणसी में बोले कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के साथ कानून-व्यवस्था ध्वस्त, सरकार बनी तो 25% करेंगे शिक्षा पर खर्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनती है तो बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा सुधार में खर्च किया जाएगा। बता दें, आम आदमी पार्टी भी यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक चुकी है। आप पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी शुरु कर दी है।

कानून व्यवस्था पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर घूमने आए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए हत्या को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला। उप मुख्यमंत्री ने साफ़ -साफ़ शब्दो मे कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता में ही कानून व्यवस्था नही है। जबतक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी ये सब चलता रहेगा यूपी में, कानून व्यवस्था के साथ- साथ अब तो शिक्षा व्यवस्था की भी स्थिति यहां खराब दिख रही हैं। शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मैं यहाँ आया था। जिसे देखकर ये लगा कि यहाँ शिक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की काफ़ी आवश्यकता है।

25 फीसदी खर्च होगा शिक्षा पर

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता में स्नेह और आशीर्वाद दिया तो हमने वहां के सरकारी स्कूलों को पूरे देश में मॉडल के रुप में तैयार कराया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कान्वेंट के तर्ज पर शिक्षा शुरु कराई। यूपी में शिक्षा पर बहुत काम करने है। कहा यदि प्रदेश में सरकार आयी तो बजट का 25% हिस्सा हम शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खर्च करेंगे। हमारा संकल्प है सभी को बेहतर शिक्षा मिले।

Leave a Reply

error: Content is protected !!