दिल्ली की खबरें : दिल्ली से शिफ्ट होगा तिहाड़, 67 साल बाद बदलेगा सबसे बड़ी जेल का पता, जानिए बजट में रेखा सरकार के बड़े ऐलान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
दिल्ली में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 का बजट पेश किया, और भई, ये कोई आम बजट नहीं है! 1 लाख करोड़ रुपये का ये बजट पिछले साल से 31.5% बड़ा है. मतलब, दिल्ली सरकार इस बार बड़े सपने देख रही है. सीएम ने इसे ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि ये दिल्ली वालों की उम्मीदों को पूरा करने वाला है. विधानसभा में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे, तो माहौल भी फुल जोश में था. सबसे बड़ी खबर ये कि तिहाड़ जेल (Tihar Jail) अब शहर के बाहर शिफ्ट होगी. ये जेल 1958 से दिल्ली के दिल में बसी है और 400 एकड़ में फैली है. लेकिन अब आसपास के इलाकों में सुरक्षा की चिंता को देखते हुए इसे हटाने का प्लान है. इसके लिए 10 करोड़ रुपये रखे गए हैं, ताकि सर्वे और प्लानिंग शुरू हो सके।।
रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा ऐलान,दिल्ली के बाहर शिफ्ट होगी तिहाड़ जेल
नई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तिहाड़ जेल को दिल्ली के बाहर शिफ्ट किए जाने का ऐलान किया है।सीएम रेखा ने कहा कि इस बाबत सर्वेक्षण और परामर्श से संबंधित सेवाओं के लिए साल 2025-26 के बजट में 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर फैसला
सीएम रेखा ने कहा कि तिहाड़ जेल के आवासीय क्षेत्रों के निकट होने के कारण सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर इसे स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है।
1958 में बनी थी तिहाड़ जेल
बता दें कि तिहाड़ जेल साल 1958 में पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी बनी थी।तिहाड़ जेल भारत के सबसे बड़े जेल परिसरों में से एक है। तिहाड़ जेल 400 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुई है।इसमें नौ केंद्रीय कारागार हैं।यह दिल्ली सरकार के कारागार विभाग द्वारा संचालित होती है।यहां लगभग 20,000 से ज्यादा कैदी रखे जा सकते हैं।हालांकि कई बार यहां इससे ज्यादा कैदी भी रहते हैं।
अफजल गुरु समेत इन लोगों को तिहाड़ जेल में दी गई फांसी
साल 2013 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी।इंदिरा गांधी की हत्या के दोषी सतवंत सिंह और केहर सिंह भी तिहाड़ जेल में बंद किए गए थे। बाद में इन्हें 6 जनवरी, 1989 को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई।
दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,बजट सत्र खत्म होने के बाद एलजी का बड़ा फैसला, 28 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
नई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में आज विधानसभा बजट सत्र खत्म होने के बाद बड़ा प्राशसनिक फेरबदल किया गया।उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के 28 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर एलजी ने दिल्ली पुलिस में वर्तमान में तैनात 28 आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
कौन होते हैं DANIPS
इस संबंध में एलजी ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है। अनुसार, 28 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) और दानिप्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली पुलिस सेवा) अधिकारियों का तबादला किया गया है।तबादला किए गए अधिकारी वर्तमान में दिल्ली पुलिस में तैनात थे। बता दें कि DANIPS (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली, लक्षद्वीप दमन और दीव पुलिस सेवा) एक पुलिस सेवा है। जो मुख्य रूप से भारत के केंद्र शासित प्रदेशों में पुलिसिंग से संबंधित है।आईपीएस के विपरीत जो एक अखिल भारतीय सेवा है। इनकी नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) द्वारा आयोजित एक अलग परीक्षा के माध्यम से की जाती है।
इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार कई पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ है। 2011 बैच के आईपीएस देवतोष कुमार सुरेन्द्र सिंह डीसीपी से एडिनशल सीपी बनाए गए हैं,एसीपी पीयूष जैन को भी पदोन्नति मिली है।अब पीयूष जैन एडिशनल डीसीपी वेस्ट बनाए गए हैं,एसीपी मनोज कुमार मीना को प्रमोशन के साथ एडिशनल डीसीपी बनाया गया है, एसीपी रिद्धिमा सेठ को प्रमोशन के साथ एडिशनल डीसीपी बनाया गया है,प्रशांत चौधरी एसीपी से अब एडिशनल डीसीपी बनाए गए हैं, पटेल नीरव कुमार एसीपी से एडिशनल डीसीपी बनाए गए हैं।नूपुर प्रसाद को एडिशनल सीपी से ज्वाइंट सीपी बनाया गया है।
इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
बी शंकर जैसवाल को ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज बनाया गया है, परमादित्य को ज्वाइंट सीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है, विक्रमजीत सिंह को ज्वाइंट सीपी सिक्यूरिटी बनाया गया है, शरत कुमार सिन्हा को एडिशनल सीपी सामान्य प्रशासन बनाया गया है और अकांशा यादव को डीसीपी सिक्यूरिटी बनाया गया है।
दिल्ली में बसों की किल्लत होगी दूर, दौड़ेंगी 5000 बसें, सीएम रेखा ने बजट में किया बड़ा ऐलान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की महिलाएं अब बसों में सफर के लिए टिकट के झंझट से बच सकेंगी।रेखा गुप्ता सरकार महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का लाभ दिलाने के लिए यात्रा कार्ड जारी करेगी।सीएम रेखा ने कहा है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार मौजूदा पिंक टिकट प्रणाली की जगह महिलाओं के लिए ये मुफ्त बस यात्रा कार्ड जारी करेगी।सीएम रेखा ने मंगलवार को बजट में इसका ऐलान किया है।
परिवहन के लिए 12,952 करोड़ रुपये निर्धारित
बजट 2025-26 पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि राजधानी में सार्वजनिक परिवहन और शहरी गतिशीलता में सुधार के लिए परिवहन क्षेत्र के लिए 12,952 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। सीएम ने कहा कि मुफ़्त बस सेवाओं का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए निर्बाध, भ्रष्टाचार मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा गुलाबी टिकटों की जगह एक नया डिजिटल यात्रा कार्ड आएगा। यह कार्ड मिलने पर महिलाएं कभी भी सार्वजनिक बसों में स्वतंत्र रूप से यात्रा करने के लिए अधिकृत हो जाएंगी।बेहतर दक्षता के लिए पूरी प्रणाली को डिजिटल किया जाएगा।
5,000 से अधिक नई बसें होंगी शामिल
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुलभ,विश्वसनीय और वैश्विक रूप से मजबूत बनाना है।दिल्ली में वर्तमान में 2,152 इलेक्ट्रिक बसें हैं और 2025-26 तक बेड़े में 5,000 से अधिक नई बसें शामिल की जाएंगी।सीएम रेखा ने घोषणा की कि शहर की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से शहरी परिवहन परियोजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र सरकार के समर्थन से 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए 2,929 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं।
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने टैक्सी और ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए एक कल्याण बोर्ड स्थापित करने की योजना की भी बात की,जो उनकी कामकाजी परिस्थितियों में सुधार और बेहतर सहायता प्रणाली प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 2024-25 के बजट में परिवहन क्षेत्र के लिए दिल्ली सरकार का परिव्यय 9,337 करोड़ रुपये था,जिसमें इस बजट में लगभग तीन हजार करोड़ की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़े
बिहार की ट्रेनों में चोरी करने पहुंचे 7 बदमाश गिरफ्तार, चाकू-ब्लेड और पेचकस लेकर पहुंचे थे स्टेशन
16.575 किलो गांजा बरामद, दो वाहन जब्त, 18 हजार नकद संग सात तस्कर गिरफ्तार
नक्सली संगठन जेजेएमपी के मुख्य कर्ता-धर्ता समेत आठ नक्सली गिरफ्तार, इन मामलों में थी पुलिस को तलाश
सीवान की खबरें : भागर हाई स्कूल में बन रहे खेल मैदान की अधिकारियों ने किया जांच
Raghunathpur: विकास कुमार ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रौशन
मेरठ जैसी एक और घटना… बस किरदार बदल गए?