बलात्कार की सजा के लिए, अपराधियों को सजा-ए-मौत की मांग: एच.एम.ए.आई.सीवान
डॉक्टर बिटिया के न्याय के लिए सीवान की सड़कों पर जनसैलाब।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान। जब भी समाज में नारी शक्ति के साथ दरिंदगी की घटना होती हैं। समाज में वहशीपन दिखाई देता है। युवतियों से अमर्यादित आचरण होते हैं तो संकेत बिलकुल स्पष्ट सा दिखाई देता है कि समाज में कुछ न कुछ गलत हो रहा है। समाज की दिशा ठीक नहीं है। ऐसे में यदि समाजजन मौन रह जाते हैं तो फिर मनोबल बढ़ता है समाज के दरिंदों का। ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से ही सही, आवश्यकता समाज द्वारा मुखर विरोध की होती है। इसी संदर्भ में कोलकाता में डॉक्टर बिटिया से दरिंदगी पर सीवान में भी आक्रोश चरम पर दिखाई दे रहा है।
नगर के अग्रणी सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर कर मुखर विरोध दर्ज करा रहे हैं। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया सीवान ईकाई के आई.एम.ए. संयुक्त तत्वावधान में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकल गया एवं डॉ मोमिता देवनाथ के गुनाहगारों को फांसी दिया जाय और महिला चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए। कोलकाता की डाक्टर के साथ दरिंदगी और निर्मम हत्या के विरोध में हजारों की संख्या में कैंडल मार्च निकाल कर इंसाफ की मांग की और फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर के दोषियों को सरेआम फांसी की मांग की गई।
कानून में और सख्ती की जरूरत है तो संशोधन कर के ऐसा कानून बनाए की दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। कैंडल मार्च में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीवान ईकाई के सचिव डॉ राजन शाही कोषाध्यक्ष पी.सी. वर्मा उपसचिव डॉ अविनाश चंद्र संयोजक डॉ प्रवीण कुमार मीडिया प्रभारी डॉ नरेन्द्र कुमार ,डॉ कृष्ण प्रसाद सिंह, डॉ सन्तोष कुमार, डॉ अभिमन्यु, डॉ एम.आई खान एच.एम.ए.आई. के सम्मानित गणमान्यों चिकित्सकों ने कैंडल मार्च में भाग लिया।।
यह भी पढ़े
भोरहा शिवमंदिर पर रुद्राभिषेक के लिए की गयी जलभरी
सिसवन की खबरें : बखरी में दो दिवसीय संत मेला की तैयारी पूरी
अपराध की साजिश कर रहे दो अपराधियों को हथियारों के साथ पुनपुन पुलिस ने गिरफ्तार किया
यात्री बन सवार हुए सीनियर डीसीएम, ट्रेन में 12 अवैध वेंडरों को पकड़ा
गोली मारकर महीनों से फरार अपराधी गिरफ्तार
155 थानों के CCTV कैमरों में गड़बड़ी, कबाड़ में मिले उपकरण; अब पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन का ऑर्डर