बड़हरिया बाजार में उठने लगी हैं बाईपास बनाने की मांग

बड़हरिया बाजार में उठने लगी हैं बाईपास बनाने की मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

सीवान जिला के बड़हरिया बाजार में आए दिन यातायात का दबाव और बड़हरिया बाजार के मेन चौक जामो चौक और थाना चौक पर आए दिन जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नहर मार्ग पर तरवारा से तेतहली बाजार तक बाईपास रोड बनाया जाए,ताकि बड़हरिया बाजार होते हुए गोपालगंज, मीरगंज या बरौली बाजार की ओर जाने वाले वाहन बड़हरिया बाजार से बाहर-बाहर जा सके।

बताया जाता है कि तरवारा से भलुआं तक नहर मार्ग का पक्कीकरण प्रस्तावित है। यदि भलुआं से तेतहली तक इस नहर मार्ग को बढ़ा दिया जाय तो बड़हरिया बाजार को एक बाईपास मिल जायेगा, जिससे बड़हरिया बाजार पर से दबाव कम हो सके।

बाजारवासियों का कहना है कि बाइपास बनने से यह होगा लाभ
बाइपास बनने के बाद न केवल बड़हरिया बाजार पर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि बाजार के मेन जामो चौक और थाना चौक पर आए दिन जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

बाइपास बनने से बड़हरिया बाजार में जाम की स्थिति से काफी हद तक राहत मिलेगी। इसके अलावा गोपालगंज या मीरगंज कृषि मंडी से दतिया की ओर निकलने वाली गाड़ियां जामो और थान चौराहे के बजाय बाइपास से सीधे तेतहली बाजार पर निकल सकेंगी।

इसप्रकार बड़हरिया बाजार को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी। बाईपास बनाने की मांग करने वालों में पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सरपंच संघ के अध्यक्ष सह व्यवसायी झगरु यादव,राजकिशोर प्रसाद सुजीत कुमार साह, विपिन कुमार, नंदकिशोर कुमार, बैरिस्टर साह,इम्तेयाज खान आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े

विवाह पंचमी: सुखी वैवाहिक जीवन के लिये करें विवाह पंचमी का व्रत एवं पूजन

भाजपा जिलाप्रवक्ता  अविनाश यादव वैवाहिक जीवन मेंं बंध गये 

सिधवलिया की खबरें :  पाठ्यक्रम लागू करने के लिए स्‍कूली बच्‍चों ने बनाया मानव श्रृंखला

भीषण सड़क हादसा में ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला

अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली, मौके पर मौत

वाराणसी में सीता राम विवाह पंचमी पर संकट मोचन मंदिर में शुरू हुआ श्री रामचरितमानस नवाह पाठ

साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।

Leave a Reply

error: Content is protected !!