मकान बनाने पर मांगी रंगदारी, जबरदस्ती बिजली का खंभा लगाया
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन शिव मंदिर के पीछे हैमियोपैथिक चिकित्सक द्वारा बना रहें दो तल्ले मकान को बनाने में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है और रंगदारी नही देने पर मकान बनाने से रोक दिया गया है।।जिसमे चिकित्सक द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है जिसमें हैमियोपैथिक चिकित्सक डॉ मेघनाथ कुशवाहा पिता स्व राम प्रवेश कुशवाहा गांव महम्मदपुर थाना पानापुर के निवासी हैं उन्होंने पिछले पांच साल पहले मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन शिव मंदिर के पीछे जमीन खरीद एक तल्ला मकान बनाया और वही पर अपना क्लीनिक चला रहें हैं दूसरे तल्ले का मकान बनाने की शुरुआत की तो बगल के उपेन्द्र प्रसाद, संतोष प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद तीनों पिता रामसागर भगत निर्माण कार्य को बाधित कर दिए और रंगदारी की मांग किया नही देने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही मकान के सामने से जा रही बिजली के हाई-वोल्टेज तार को जबरदस्ती खंभा लगाकर छत के बीचों ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।वही जबरदस्ती बिजली का खंभा लगाने का विडियो भी वायरल हुआ है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता