छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग की मांग
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
भाजपा के हसनपुरा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक ने नगर पंचायत और नगर पंचायत से सटे आस-पास के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग व बैरिकेडिंग के अलावे डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग कराने की मांग की है। साथ ही मंडल अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शहर के विभिन्न छठ घाटों पर प्रत्येक वर्ष काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरे सूबे में डेंगू रोग का प्रकोप काफी बढ़ता जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई, छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, घाट एवं रास्तों पर रोशनी सहित छठ घाटों पर फॉगिंग की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत हसनपुरा व प्रखंड प्रशासन द्वारा करायी जाए।
ताकि व्रतियों सहित श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ें। उन्होंने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ को लोग काफी नेम-निष्ठा के साथ मनाते हैं।
इस पर्व में साफ-सफाई का काफी महत्व होता है। इसके लिए नगर व प्रखंड प्रशासन को चाहिए कि सभी घाटों पर साफ-सफाई सहित चूना का छिड़काव, रास्तों की सफाई, रौशनी सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए। प्रत्येक छठ घाटों पर पानी की अधिकता को देखते हुए पहले से गोताखोर की भी व्यवस्था की जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घाटों पर नहीं हो।
यह भी पढ़े
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रवर्तन कार्यो , राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की बैठक सम्पन्न
भाठवां में भैया दूज के अवसर पर बहनों को उपहार देते भाई
वास्तुदोष से मुक्त होने के क्या उपाय है ?
भाठवां में भैया दूज के अवसर पर बहनों को उपहार देते भाई
भगवानपुर हाट की खबरें : रंगदारी नही देने पर किराना दुकान में आग लगने का लगाया आरोप
राम सेतु पर क्या अध्ययन होना चाहिए ?