बीजेपी नेता के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठी

बीजेपी नेता के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


महाराजगंज संसदीय क्षेत्र गोरेयाकोठी सदर मंडल क्षेत्र के भाजपा महामंत्री जनार्दन सिंह को दो दिनों पूर्व अपराधियों ने उनके घर पर जाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने तीन गोलियां मारी थीं। गोलियों से भूनकर बीजेपी नेता जनार्दन सिंह की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बीजेपी ने कहा है कि सीवान में बढ़ती आपराधिक घटनाएं आज कल चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

फिर एक बार सीवान में आपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है।न तो अपराधियों में पुलिस का खौफ है और न जनता से कोई भय है। आखिर ऐसी घटनाओं से समाज पर काफी बुरा असर पड़ेगा। और सभी चीजे प्रभावित होने लगेगी। ऐसे में बिहार सरकार गम्भीरतापूर्वक बिहार के सभी जिलों में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर नियंत्रण हेतु सक्रियता बरते। प्रदेश सरकार को सीवान जिला में एक क्राईम कंट्रोल यूनिट स्थापित करना चाहिए,जिसमें एसटीएफ की टीम हो।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बीजेपी नेता जनार्दन सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सामाजिक कार्यों में और भाजपा के राजनीति में काफी सक्रिय और समर्पित भाव से काम करते थे।यही कारण है कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनके परिवार का एक सदस्य बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वही गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह जी के बहुत करीबी भी थे।

गोरेयाकोठी क्षेत्र में उनकी सामाजिक सक्रियता सुनने और देखने को भी मिलता था। उनकी हत्या में संलिप्त सभी आपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। वही उनके आश्रितों को सरकारी मदद के साथ परिवारिक सुरक्षा भी मुहैया करायी जानी चाहिए।आज भाजपा बिहार सरकार में एक मजबूत हिस्सा है।

भाजपा नेता की गोली मारकर की गयी हत्या पर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी नेता जनार्दन सिंह की जघन्य हत्या की निंदा करते हुए उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देंऔर परिवार और शुभचिंतकों को कठोर दुःख सहने तो की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़े

बिहार में शहरी निकायों महापौर-उप महापौर और सभापति-उप सभापति का होगा प्रत्यक्ष चुनाव नगरपालिका ( संशोधन) अध्यादेश जारी.

हिंदी को विश्व भाषा कैसे बनाया जा सकता है ?

खजुराहो के मंदिरों की मूर्तियों का कामसूत्र के साथ क्या है कनेक्शन ?

जब पति पत्नी दोनों तलाक पर सहमत हो तो कैसे लिया जाए तलाक.

वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022 क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!