अमर शहीद जगदेव प्रसाद की हत्या की उच्च स्तरीय जाँच की माँग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में उनकी हत्या की जाँच करा कर दोषियों को सजा देने की माँग की गई । जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रो. जीतेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद के समय बिहार में राष्ट्रपति शासन था जबकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी । उनकी हत्या के 48 वर्ष में कई पार्टियों की सरकार आई और गई पर किसी ने उनकी हत्यारों का नाम पर्दाफाश नहीं किया । अब समय आ गया है कि उनकी हत्या की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए ।
इस अवसर पर दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के प्रो. संतोष यादव ने कहा कि जगदेव प्रसाद का सपना अभी भी अधूरा है । शिक्षक नेता मनोज यादव ने बताया कि जगदेव प्रसाद ने कहा था कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली पहली पीढ़ी मारी जाएगी दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी ।
आयोजन स्थल राजेन्द्र पथ स्थित वर्मा ट्रांसपोर्ट परिसर में आयोजित हुआ जहाँ
जगदेव बाबू आया करते थे ।
रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जगदेव बाबू की जीवनी वितरित की गई । सभा में जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रो. नवनीत कुमार पांडेय , सत्येन्द्र कुशवाहा , हरेन्द्र कुशवाहा , देवप्रकाश सिंह , मनीष कुशवाहा , संजय यादव आदि
वक्ताओं ने जगदेव प्रसाद के विचारों को घर – घर पहुँचाने का संकल्प लिया ।
अंत में युवा नेता यशवंत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
यह भी पढ़े
ज़िले को कालाजार मुक्त करने को छिड़काव कार्य शुरू, 12 नवम्बर तक चलेगा अभियान
एनमोल एप्प एवं आरसीएच को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
आसान लक्ष्य होती हैं गरीब नाबालिग लड़कियां, ऐसे रचते हैं साजिश
यूनिवर्सिटी स्थापना की मांग को लेकर छात्र एकता की बैठक
मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए जागरूकता और सजगता जरूरी
सांगठनिक विस्तार को लेकर बिहार कुम्हार प्रजापति समंवय समिति की हुई बैठक