बैठक में उठी कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग
* मांगों के समर्थन में छह अगस्त को किया जायेगा धरना-प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की गोपालगंज इकाई के तत्वावधान में कुम्हार प्रजापति जाति के नेताओं की बैठक रविवार को गोपालगंज शहर के जंगलिया मोड़ के नूरी मार्केट स्थित शांति इंस्टीट्यूट टेक्निकल डिग्री कॉलेज, गोपालगंज में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समंवय समिति के नेता ओमप्रकाश पंडित ने की। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी कुम्हार आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से काफी पिछड़े हैं।
सत्ता में हमारी भागीदारी नगण्य है। बैठक में कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, सत्ता में उचित भागीदारी सुनिश्चित करने , माटी की कला बोर्ड की स्थापना शामिल करने सहित अन्य मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। इस कड़ी में संघ के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में रहने वाले 90 लाख कुम्हार जाति एक मात्र सामाजिक और प्रजातांत्रिक जाति है। वहीं कुम्हार प्रजापति समंवय समिति 30 वर्षो से भी अधिक पुरानी निबंधित संस्था है।
समिति के कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ प्रजापति ने कहा कि हमारा समाज शिल्पकार की श्रेणी में आता है। हमारी जाति ने सुसज्जित और सुव्यवस्थित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सामाजिक संरचना को मूर्त रुप देने में हमारी सशक्त भूमिका रही है। राष्ट्र के विकास में हमने काफी योगदान दिया है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी छह अगस्त को बिहार के सभी जिलों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जिले के कुम्हार जाति के सभी लोग शामिल होंगे।
बैठक में डॉ श्रीराम प्रजापति, अजय कुमार प्रजापति, राजेश कुमार प्रजापति, दिलीप प्रजापति राजेश पंडित, लालबाबू पंडित, हरिप्रसाद प्रजापति , गौतम पंडित,पारसनाथ पंडित, डॉ अनुप पंडित, विशाल पंडित, हरेन्द्र पंडित, राजकुमार पंडित, राजेश्वर पंडित, तारकेश्वर पंडित, टाइगर पंडित आदि शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रीराम प्रजापति ने किया।
यह भी पढ़े
छपरा के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत, कई लोग घायल
फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने कराया सैकड़ों बेसहारों को भोजन
अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप