बैठक में उठी कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग
* मांगों के समर्थन में छह अगस्त को किया जायेगा धरना-प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की सीवान इकाई के तत्वावधान में कुम्हार प्रजापति जाति के नेताओं की बैठक रविवार को सीवान शहर के फत्तेपुर ज में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कुम्हार प्रजापति समंवय समिति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पंडित ने की। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी कुम्हार आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से काफी पिछड़े हैं।
सत्ता में हमारी भागीदारी नगण्य है। बैठक में कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, सत्ता में उचित भागीदारी सुनिश्चित करने , माटी की कला बोर्ड की स्थापना शामिल करने सहित अन्य मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। इस कड़ी में संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पंडित ने कहा कि पूरे बिहार में रहने वाले 90 लाख कुम्हार जाति एक मात्र सामाजिक और प्रजातांत्रिक जाति है। वहीं कुम्हार प्रजापति समंवय समिति 30 वर्षो से भी अधिक पुरानी निबंधित संस्था है।
उन्होंने कहा कि छह अगस्त को आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन मे जिले के सभी प्रखंड के अधिकाधिक संख्या में महिला और पुरुष शामिल होंगे। समिति के ऊर्जावान कार्यकर्ता विजय कुमार प्रजापति ने कहा कि हमारा समाज शिल्पकार की श्रेणी में आता है। हमारी जाति ने सुसज्जित और सुव्यवस्थित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सामाजिक संरचना को मूर्त रुप देने में हमारी सशक्त भूमिका रही है। राष्ट्र के विकास में हमने काफी योगदान दिया है। इस बैठक में शंकर प्रजापति, परशुराम प्रजापति,मथुरा पंडित, रामजन्म पंडित, विजय कुमार प्रजापति,धनेश पंडित, दिनेश पंडित,रवींंद्र पंडित, हरेंद्र पंडित, रामनरेश पंडित, श्रीराम पंडित,महेश कुमार प्रजापति, हरेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन विजय प्रजापति ने किया।
यह भी पढ़े
ट्रेन में चढ़ी गर्भवती महिला, हुआ लेबर पेन, ट्रेन में गूंजी किलकारी.
2024 में पहले से अधिक सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम–अमित शाह
अलग अलग सड़क हादसे में तीन घायल, एक रेफर
नल जल नली गली योजना और अभिलेखों का आदान प्रदान कराया गया
आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं –शैलेश कुमार सिन्हा,एसपी,सीवान