पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर शिक्षकों का मानदेय भुगतान का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला प्रशासन से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने आवेदन पत्र लिखकर माँग की है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव2021के अवसर पर प्रतिनुक्त मास्टर ट्रेनेरो(शिक्षको)का मानदेय भुगतान किया जाना चाहिए।
मानदेय भुगतान आज तक नहीं हुआ है।जिसके कारण सम्बंधित शिक्षको में असंतोष व्यपत है।भवदीय आदेश के तहत ही मास्टर ट्रेनेरो ने सौंपे गए दायितो का ईमानदारी से निर्वहन किया।ऐसे में मानदेय का भुगतान किया जाना लाजमी है।
आशा है कि जिलापदाधिकारी महोदय अपने स्तर से संगान ले भुगतान करने का निदेश जारी करेंगे।
यह भी पढ़े
सीवान के मंटू ने सारण की मूकबधिर शिल्पी को बिना दहेज के आदर्श विवाह कर मिशाल कायम किया
बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख
रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर
वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान