जनहित से जुड़े मुद्दे के लिए जिलाधिकारी से की मांग
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान के तेज तर्रार युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जनता दल यू ,मीडिया सेल बिहार के सदस्य व जदयू के वरिष्ठ नेता विवेक शुक्ला ने जिलाधिकारी सिवान से जनसरोकार से जुड़ा बेहद ही अहम मुद्दा पत्र लिखकर उठाया है और उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी स्वविवेक से समझते हुए इसे पूरा करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे।उन्होंने अपने पत्र में जिलाधिकारी के अभिवादन के बाद लिखा है कि आपने अपनी सूझबूझ और कुशल नेतृत्व में जो कार्य किये हैं। वह अपने आप में प्रशंसनीय है।यह सिवान की जनता देख रही है। किसी भी व्यक्ति के कार्य की प्रशंसा करना बहुत ही मुश्किल होता है और निन्दा करना बहुत सहज।आज जिले में मात्र 97 मरीज मिले हैं जो आपकी नेतृत्व क्षमता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को दिखाता है।बस इसी से लगता है की हम कितनी जल्दी इस महामारी के प्रकोप से बाहर निकल रहे हैं। आज कल शादी विवाह का समय है शादी के लिए तो छूट दी गयी है पर उससे जुडी आवश्यक सामान जैसे विवाह के लिए उपयुक्त कपड़े ,आभूषण नहीं मिल पा रहा।आपसे आग्रह ही नहीं करबद्ध निवेदन है कि यदि इसका कोई समाधान निकल सके तो बहुत कृपा होगी। सिवान की जनता आपसे बहुत अपेक्षा रखती है।उन्होंने अन्य दुकानों की भांति ही इन दुकानों को भी साप्ताहिक या किसी निर्धारित समय मे खुलवाने की परमिशन देने की मांग की है।
यह भी पढेे
तीन नाबालिग लड़कों को नंगा कर सड़क पर घुमाया, वीडियो वायरल होने पर छह गिरफ्तार