ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस मिलन समारोह में सीवान का नाम देशरत्न डाक्टर राजेंद्र प्रसाद रखने का उठा मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जब मुगलसराय का नाम बदल सकता हैं तो, क्या इस अमृत काल महोत्सव पर सिवान का नाम देश प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के नाम नहीं हो सकता?
उक्त बातें रविवार को कलावती मैरेज हाल मे आयोजित ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस मिलन समारोह को संबोधित करतें हुए ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा। उन्होंने इस सिवान की धरती पर मांग किया कि सिवान का नाम देशरत्न डाक्टर राजेंद्र प्रसाद रखने का मांग किया ।
उन्होंने अपराजित राजा कायस्थ महाप्रतापी राज लालितादित्य, कायस्थ विभूति स्वामी विवेकानंद से लेकर देश आजादी में कायस्थों की भूमिका उसके बाद जय प्रकाश नारायण सहित अन्य कायस्थ विभूतियों की भूमिका की चर्चा किया। उन्होंने बताया कायस्थ की आबादी भारत के लगभग सभी हिस्सों मे निवास करती हैं।
उन्होंने कहा कि हम संख्या मे इतना तो जरूर है कि हम एमपी, विधायक की सीट जीत सकते हैं या किसी को हरा भी सकते हैं। उन्होंने चित्रगुप्त वंशजो को आह्वान किया कि आप अपनी पूर्व की पीढ़ी को पहचाने और उस बुलंदियों के तरफ बढ़ाने के तरफ अग्रसर हो। उन्होंने कहा आप अपने समाज, भाई-बंधु को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से मजबूत करें । उन्होंने आह्वान किया कि आगामी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे होने वाली विशाल कायस्थ सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल हो। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व भगवान चित्रगुप्त के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद भगवान चित्रगुप्त की आरती किया गया।
वहीं आगत मुख्य अतिथि ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता एडवोकेट विपेंद्र बर्मा व संचालन रविरंजन ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निलेश बर्मा निल, एडवोकेट ठाकुर ज्वाला प्रसाद, दिप श्रेष्ठ, निलेश रंजन, धनंजय प्रसाद, बलिराम प्रसाद, वाम देव प्रसाद, विकास आनंद मोनू, प्रशांत श्रीवास्तव, राकेश सहाय, विनोद श्रीवास्तव, सुधिर श्रीवास्तव, सुभ्रांसू, अक्षत नील बर्मा, अतुल कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, धिरज, राकेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या मे चित्रांश महिला-पुरुष उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शिक्षक निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें
खनुआ नाले पर बनी 16 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
त्योहारों की छुट्टियों की कटौती से नाराज बीजेपी नेताओं ने किया सीएम का पुतला दहन
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल