प्रारंभिक विद्यालयों उर्दू में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग उठी
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सीवान इकाई ने किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान:-बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान को आवेदन कर कहा है कि प्रारंभिक विद्यालयों उर्दू में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया जाए। भवदीय स्तर से पूर्व में प्राथमिक विद्यालय के लिए जारी अवकाश तालिका २०२३अनुमोदित है।
कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार के स्तर से जारी अवकाश तालिका २०२३में उर्दू विद्यालय के साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार के संबंध मे स्पष्ट नही कर इसे स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों के विवेक पर छोड़ दिया गया है।
इस क्रम में जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि बिहार शिक्षा संहिता के नियम -२६५में स्पष्ट है कि हिन्दी विद्यालय में रविवार, उर्दू विद्यालय में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। सरकार के अधिसूचना संख्या ८३०जुलाई १९३०
प्रथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किया गया पत्र इस प्रकार नियम संगत है जो जिले भर के लिए जारी है।
निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने स्पष्ट किया है कि नियम २६५लागू किया जाए। शिक्षकों ने स्वागत किया है। मुख्यत जितेंद्र कुमार सिंह, शमशाद अली, नूर अली, असगर, शंभूनाथ सिंह, शिव सागर सिंह, जाहिद हुसैन, योगेंद्र तिवारी, अशोक कुमार कुंवर, मनोज शुक्ला, फैनिंड्र मोहन सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, जयचंद प्रसाद, विक्रमा पंडित, सुधींद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुमार, अवधेश कुमार यादव आदि।
यह भी पढ़े
प्रारंभिक विद्यालयों उर्दू में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग उठी
जातिगत जनगणना पर नहीं दे सकते निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
पानापुर की खबरें : ट्रक एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर ,बाल बाल बचे चालक
SBS कप में बनारस ने गोपालगंज को 85 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा
मधुबनी का वांटेड अपराधी सिकंदर यादव गिरफ्तार