मंत्री से मिलकर सहकारिता बीमा की राशि भुगतान करने की किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोल्डेन प्रताप सिंह ने बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री और गोपालगंज सदर से विधायक सुभाष सिंह से मिलकर सहकारिता बीमा 2020 (खरीफ) की राशि किसान के खाते में भुगतान करने हेतु मांग पत्र सौंपा । उन्होंने सहकारिता मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा अंतर्गत सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड 2020 में आए भयंकर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था ,बाढ़ का प्रभाव ज्यादा होने के कारण दोनों प्रखंड के किसानों के फसलों का भारी नुकसान हुआ था। वर्ष 2020 में ही किसानों द्वारा सहकारिता विभाग में बीमा किया गया था जिसकी राशि लगभग 1 वर्ष बाद भी किसानों के खाते में भुगतान नहीं किया गया । माननीय मंत्री श्री सिंह ने विषय पर विचार करते हुए शीघ्र ही समस्या का समाधान कर किसानों के खाते में बीमा की राशि भुगतान करवाने का आश्वासन दिया।मौके पर कमल क्लब के सह संयोजक रवीश सिंह, राकेश सिंह,रवि सिंह, धीरज सिंह,सुमंत,आशीष सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हसनपुरा में 65 गर्भवती महिलाओं का हुआ प्रसव पूर्व जांच
चाकू की भय दिखा फाइनेंस कर्मी से 84 हजार की लूट
नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.
आई आई टी जेईई मेंस की परीक्षा में 97.47 परसेंटाइल स्कोर लाकर संकेत ने क्षेत्र का नाम रौशन किया